टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फाइनल से पहले कहा जा रहा था कि धोनी फाइनल देखने जरूर अहमदाबाद पहुंचेंगे. लेकिन अब लग रहा है कि ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि एक वीडियो में दिख रहा है कि धोनी फिलहाल उत्तराखंड में हैं और अपनी पत्नी साक्षी धोनी का जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ अल्मोड़ा के पैतृक गांव पहुंचे हैं और अपने परिवार के साथ छुट्टी मना रहे हैं.
ADVERTISEMENT
धोनी का आना मुश्किल
बता दें कि फाइनल्स में इनिंग्स ब्रेक के दौरान वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों की परेड ऑफ द चैंपियंस होगी. धोनी के साथ कपिल देव इसमें हिस्सा लेने वाले हैं. बीसीसीआई कप्तानों को सम्मान देगा. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि धोनी शायद ही फाइनल देखने पहुंचेंगे. बीसीसीआई इन कप्तानों को सम्मानित करेगी. परेड ऑफ द चैंपियंस के बाद म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम का बैंड भी 10 मिनट का लाइव परफॉर्मेंस देगा.
हाल ही में धोनी का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो उत्तराखंड के गांव में लोकल लोगों से रास्ता पूछ रहे थे. इस दौरान जब उन्हें रास्ता नहीं मिला तब उन्होंने सीधा कहा कि, वो चाय पीना पसंद करेंगे. धोनी ने साल 2011 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था. ऐसे में रोहित शर्मा अब नया इतिहास बनाना चाहेंगे. भारत ने धोनी की कप्तानी में आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद अब तक टीम आईसीसी इवेंट में किसी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा पाई है. रोहित के पास इतिहास का सबसे सुनहरा मौका है क्योंकि अब तक इस तरह की मजबूत टीम इंडिया देखने को नहीं मिली थी. भारत को अब तक टूर्नामेंट में एक भी टीम नहीं हरा पाई है.
बता दें कि धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. एक साल बाद अगस्त 2020 में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. 2011 और 2013 के अलावा धोनी 2007 टी20 वर्ल्ड खिताब पर भी कब्जा करवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT