NZ vs SA: न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने किया बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए ही ये मुकाबला काफी अहम है. जो भी टीम आज मैच गंवाएगी, उसके लिए आगे का सफर मुश्किलों से भरा होगा. उस पर दबाव भी पड़ जाएगा.

Profile

किरण सिंह

न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला

न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला

Highlights:

न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला

न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) की टीम वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) के 32वें मुकाबले में आमने सामने हैं. दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. इस अहम मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. साउथ अफ्रीकी टीम पहले बल्‍लेबाजी करने उतरेगी. 

 

न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है. साउथ अफ्रीकी टीम में शम्‍सी की जगह कगिसो राबडा आए हैं तो कीवी टीम में लॉकी फर्ग्‍युसन की जगह टिम साउदी (Tim Southee) आए. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

साउथ अफ्रीका की प्‍लेइंग इलेवन:  क्विंटन डिकॉक, टेंबा बावूमा, रासी वान, एडेन मार्करम, हेनरिक क्‍लासन, डेविड मिलर, मार्को जानेसन, गेराल्‍ड, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एगिडी

न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग इलेवन: डेवॉन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरेल मिचेल, टॉम लाथम, ग्‍लेन फिलिप्‍स, जेम्‍स नीशाम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्‍ट 

 

दूसरे स्‍थान पर साउथ अफ्रीका 


साउथ अफ्रीकी टीम 6 में से 5 मुकाबले जीतकर कुल 10 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर है. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अगर वो फतह हासिल कर लेती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. अभी तक टेंबा बावूमा की टीम को एक ही हार मिली है और वो हार नेदरलैंड्स के हाथों मिली थी. इसके अलावा उसने श्रीलंका, ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड, बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान को हराया. इंग्‍लैंड  के खिलाफ तो साउथ अफ्रीकी टीम 229 रन के बड़े अंतर से जीती थी. 

 

न्‍यूजीलैंड का प्रदर्शन

 

वहीं न्‍यूजीलैंड की बात करें तो 6 मैचों में 4 मैच जीतकर कुल 8 अंकों के साथ वो तीसरे स्‍थान पर है.  न्यूजीलैंड को 2 हार ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के हाथों मिली. उसने अपने पिछले दोनों मैच गंवाए हैं. जबकि उससे पहले इंग्‍लैंड,नेदरलैंड्स, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान को हराया था. 

 

भी पढ़ें-

World Cup 2023: पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल के लिए भारत और अफगानिस्‍तान की मदद की जरूरत, जानें पूरा मामला

Video: पाकिस्तानी टीम DRS पर कंफ्यूज, बाबर-शाहीन नहीं ले पाए फैसला तो रिजवान ने की बचकानी हरकत, देखिए कैसे हुई जगहंसाई
Video: 'अरे इसको तो बंगाली आती है!', एमएस धोनी ने सुनाया ऐसा किस्सा जिसमें उड़ गए थे बांग्लादेश टीम के होश

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share