IND vs BAN : रोहित शर्मा का स्पिनर अवतार, इस महारथी से लिए टिप्स, बांग्लादेश के सामने क्या है प्लान? Video से मिला बड़ा संकेत

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे के मैदान में खेला जाना है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

Highlights:

भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में खेला जाएगा मैचरोहित शर्मा ने नेट्स में की गेंदबाजी

भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बैटिंग के अलावा गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते नजर आए. जिसका वीडियो आईसीसी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है.

 

रोहित ने स्पिन गेंदबाजी में आजमाया हाथ 


आईसीसी के वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा स्पिन गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अश्विन से बात की और उनसे गेंद लेकर भारत के बाकी बल्लेबाजों को नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आए. इस वीडियो में रवींद्र जडेजा ने भी रोहित की गेंद का सामना किया और शानदार शॉट लगाया. वहीं रोहित भी गेंदबाजी से काफी खुश नजर आ रहे हैं.

 


जीत का चौका लगाने उतरेगी रोहित की सेना 


रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद अफगानिस्तान व पाकिस्तान को धूल चटाई. जिससे टीम इंडिया तीन मैचों में तीन जीत से 6 अंक लेकर वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है. अब रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया 19 अक्टूबर को बांग्लादेश को हराकर न्यूजीलैंड की तरह जीत का चौका लगाना चाहेगी. रोहित शर्मा इस मैच में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी मौका दे सकते हैं. जिन्हें अभी तक वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share