श्रीलंका और बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh) की टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के 38वें मुकाबले में आमने- सामने है. बांग्लादेश का सफर टूर्नामेंट में पूरी तरह से खत्म हो गया है. वहीं श्रीलंका की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है. हालांकि श्रीलंका की उम्मीद पूरी तरह से खत्म नहीं है. उसे पहले तो अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगे. जीत के अलावा बाकी टीमों के मुकाबलों के रिजल्ट का भी इंतजार करना होगा, मगर उन सबसे पहले उसे आज अपना करो या मरो वाला मुकाबला जीतना होगा.
ADVERTISEMENT
इस अहम मुकाबले में टॉस बांग्लादेश के पक्ष में रहा. शाकिब अल हसन ने पहले गेंदबाजी चुनी. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बांग्लादेश ने एक बदलाव किया. तंजिम हसन मुस्तफिजुर की जगह आए हैं. वहीं श्रीलंका ने 2 बदलाव किए. करुणारत्ने और हेमंता की जगह धनंजय और कुसल परेरा आए हैं.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजिद हसन, नजमुल, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, तौहीद, तस्किन अहमद, तंजिम हसन, शौरीफुल इस्लाम
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पुथम निसंका, कुसल परेरा, कुसाल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, महीश तीक्षणा, कसुन रजिता, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
श्रीलंका और बांग्लादेश का सफर
श्रीलंका के इस टूर्नामेंट में सफर की बात करें तो अभी 7 मैचों में उसे सिर्फ 2 में ही जीत मिल पाई है. कुल 4 अंकों के साथ वो सातवें स्थान पर है. टॉप 3 टीमों को छोड़कर उससे ऊपर अभी भी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम है, जिनके पहले ही 88 अंक है और श्रीलंका के साथ रेस में ये 3 टीम है. श्रीलंका को 2 जीत इंग्लैंड और नेदरलैंड्स के खिलाफ मिली. वहीं बांग्लादेश की टीम 7 में से एक जीत के साथ 9वें स्थान पर है. बांग्लादेश को एक जीत अफगानिस्तान के खिलाफ मिली थी.
ये भी पढ़ें: