आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मैच में जहां न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में जीत से धमाकेदार आगाज किया. वहीं अब श्रीलंका (Srilanka) को अपने अभियान के आगाज से पहले एक बड़ा झटका लगा है. श्रीलंकाई टीम के प्रमुख और मैच विनर स्पिनर कहे जाने वाले महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे. जिसकी जानकारी श्रीलंका के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने दी है.
ADVERTISEMENT
महीश तीक्षणा की चोट बनी समस्या
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के मैच से पहले कोच सिल्वरवुड ने प्रेस कांफ्रेंस में तीक्षणा पर अपडेट देते हुए बताया कि महीश तीक्षणा अभी भी हैमस्ट्रिंग की इंजरी से जूझ रहे हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे. हालांकि वह जल्द ही टीम में चयन के लिए तैयार हो जाएंगे. इसके अलावा बाकी सबकुछ टीम में सही चल रहा है.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
एशिया कप के दौरान आई थी चोट
तीक्षणा की बात करें तो एशिया कप 2023 के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी. जिसके चलते वह भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भी नहीं खेल सके थे. जिसके बाद से लेकर अभी तक तीक्षणा फिट नहीं हो सके हैं. इस तरह तीक्षणा के बाहर होने से श्रीलंका को दोहरा झटका लगा है. क्योंकि उनके स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी वर्ल्ड कप से बाहर चल रहे हैं. जिससे स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा अब धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालगे और लेग स्पिनर दुशन हेमंथा पर आ गया है. जिन्हें श्रीलंकाई टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेगी.
दिल्ली में होगा वर्ल्ड कप का पहला मैच
वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अब श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. श्रीलंका ने जहां साल 1996 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. उसके बाद दूसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी को हासिल करने मैदान में उतरेगी. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाने के लिए दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में दमदार आगाज करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-