SA vs AUS: 'हम मिकी माउस टीम से नहीं खेल रहे', टेम्बा बवुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल टक्कर से पहले क्यों कहा ऐसा?

दक्षिण अफ्रीका चार बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है लेकिन कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाया. टीम को चार सेमीफाइनल में से दो बार ऑस्ट्रेलिया ने हराया है.

Profile

SportsTak

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

Highlights:

टेम्बा बवुमा हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं और पूरी तरह से फिट नहीं हैं.साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में है.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिलने वाली चुनौती की गंभीरता को जानते हैं. उन्होंने मैच से एक दिन पहले साफ कहा कि उनका सामना किसी मिकी माउस (कमजोर) टीम से नहीं है. लेकिन बवुमा को उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका पांच बार के चैम्पियन के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल की बाधा को पार करने में कामयाब होगी. प्रोटीयाज टीम 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हारी थी तो इस मैच की छाया भी वर्तमान पर होगी. दक्षिण अफ्रीका चार बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है लेकिन कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाया. टीम को चार सेमीफाइनल में से दो बार ऑस्ट्रेलिया ने हराया है. वहीं कंगारू टीम आठ में से केवल एक बार सेमीफाइनल में हारी है.

 

बवुमा ने 15 नवंबर को कहा, ‘आप जानते हैं, हम मिकी माउस (कमजोर) टीम के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास नॉकआउट मैचों में काफी अनुभव और आत्मविश्वास है, इसलिए हमें इसका सम्मान करना होगा.’

 

दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजों के दमदार खेल से लीग चरण में प्रभावशाली रहा है, लेकिन बवुमा ने कहा कि सेमीफाइनल एक अलग तरह का मुकाबला होगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं होगी कि हमने जिस तरह से क्रिकेट खेला है, उसके कारण हम आगे बढ़ने के हकदार हैं. मुझे नहीं लगता कि चीजें इसी तरह चलती हैं. मुझे लगता है कि हमने अब तक जिन प्रक्रियाओं का पालन किया र्है उसने हमें इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की. हम इसी तरह आगे बढ़ेंगे और हमें विश्वास है कि टीम को अपने मुताबिक परिणाम अपने आप मिलेगा. बहुत से लोग मानते हैं कि यह वह साल हो सकता है जब हम खुद को फाइनल में देखेंगे. एक टीम के रूप में, व्यक्तिगत रूप से हम इससे बेहतर कुछ नहीं चाहेंगे. लेकिन हम क्रिकेट के खेल का भी सम्मान करते हैं.’

 

चार सेमीफाइनल हारने पर क्या बोले बवुमा

 

बवुमा ने कहा कि 1992, 1996, 2007 और 2015 में सेमीफाइनल में दिल टूटने वाले परिणाम के बावजूद टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सेमीफाइनल हमने एक टीम के रूप में जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे जाहिर तौर पर काफी सकारात्मक सोच बनी है और हम से काफी काफी उम्मीदें भी हैं. टीम में शांति का माहौल है. जाहिर है खिलाड़ियों के बीच चिंता का सामान्य स्तर है, जिसकी आप कल के मैच में उम्मीद करते है. मुझे लगता है कि यहां तक पहुंचने के लिए हमने जैसा प्रदर्शन किया है उससे काफी आत्मविश्वास मिलेगा.’

 

हैमस्ट्रिंग से परेशान हैं बवुमा

 

बवुमा को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के पिछले मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या थी और कप्तान ने कहा कि वह अभी भी सेमीफाइनल के लिए 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘शारीरिक रूप से, मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, जाहिर तौर पर 100 प्रतिशत नहीं. चिकित्सकीय रूप से मैं अपनी स्थिति नहीं बता सकता. मैं प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर काफी आश्वस्त हूं, लेकिन मेरा मतलब है कि यह कोई एकतरफा निर्णय नहीं होगा.’
 

ये भी पढ़ें

World Cup Semifinal में विराट कोहली का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, 59 गेंदों में कई बड़े रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त
Virat Kohli Century : विराट कोहली ने ठोका वर्ल्ड रिकॉर्ड 50वां शतक, मैदान में पत्नी अनुष्का शर्मा को दी फ्लाइंग किस, देखें जश्न का दिल जीत लेने वाला Video
Virat Kohli Century : वनडे के सेंचुरी किंग बने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ ठोका 50वां शतक, अब दुनिया में उनके जैसा कोई नहीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share