IND vs BAN: जोफ्रा आर्चर ने 9 साल पहले ही कर दी थी विराट कोहली के शतक की भविष्यवाणी, ये सच हैरान कर देगा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने शतक जड़ने के साथ बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ सात विकेट से जीत दिलाई.

Profile

SportsTak

विराट कोहली और जोफ्रा आर्चर

विराट कोहली और जोफ्रा आर्चर

Highlights:

भारत ने सात विकेट से बांग्लादेश को दिलाई जीतविराट कोहली के शतक पर जोफ्रा आर्चर की भविष्यवाणी वायरल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने शतक जड़ने के साथ बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ सात विकेट से जीत दिलाई. भारत को जब जीत के लिए एक रन और कोहली को शतक के लिए तीन रन चाहिए थे. तभी कोहली ने छक्का लगाकर ना सिर्फ शतक ठोका बल्कि भारत को सात विकेट से जीत भी दिला डाली, इस तरह कोहली के शतक जड़ते ही इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का एक नौ साल पुराना ट्वीट वायरल होने लगा. जिसमें उन्होंने कोहली के इस शतक की भविष्यवाणी साल 2014 में ही कर डाली थी. जो पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है.


दरअसल, कोहली के शतक और भारत की जीत के बाद जोफ्रा आर्चर का एक ट्वीट वायरल हुआ. जिसमें आर्चर ने साल 2014 में  लिखा था कि विराट गेटिंग दैट...जिसका मतलब विराट कोहली के शतक से जोड़कर देखा जा रहा है. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के से 103 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे कोहली ने वर्ल्ड कप इतिहास में रनों का चेज करते हुए अपने करियर का पहला जबकि अंतरराष्ट्रीय करियर का 78वां शतक जड़ डाला.

 


भारत ने लगाया जीत का चौका

 

वहीं मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पुणे के मैदान में पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 256 रन बनाए थे. उसके लिए सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन (51 रन) और लिटन दास (66 रन) ने अर्धशतक जड़े. जबकि भारत के लिए दो-दो विकेट जसप्रीत बुमराह, सिराज और रवींद्र जडेजा ने चटकाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली के शतक और शुभमन गिल (53 रन) के वर्ल्ड कप की पहली फिफ्टी से 41.3 ओवर में ही तीन विकेट पर 261 रन बना डाले. जिससे भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में जीत का चौका लगा डाला. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

'हम दुनिया में सबसे नीचे...', भारत से हार के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने अब तोड़ी चुप्पी, VIDEO आया सामने

IND vs PAK : भारत से हार के बाद अहमदाबाद की भीड़ पर पाकिस्तानी हेड कोच ने रोया रोना, ये क्या कह डाला ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share