न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में दिखाई खेल भावना तो जल उठा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कहा- 'वो 400 बना रहे थे और तुम उनकी मदद करो'

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को क्रैम्प्स के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मदद की थी. ऐसे में अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ऐसा करने के लिए कीवी टीम की क्लास लगाई है.

Profile

SportsTak

क्रैम्प के बावजूद विराट ने ठोका शतक

क्रैम्प के बावजूद विराट ने ठोका शतक

Highlights:

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरा किया था 50वां वनडे शतक

विराट को इस दौरान आए थे क्रैम्प्स

क्रैम्प्स के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने की थी मदद

विराट कोहली (Virat Kohli) ने वानखेड़े के मैदान पर वनडे करियर का अपना 50वां शतक ठोका था. इस शतक के साथ उन्होंने सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस शतक के दौरान विराट काफी मुश्किलों में भी नजर आए थे. शतक से पहले विराट को काफी ज्यादा क्रैम्प्स आ गए थे. जिसके चलते उन्हें रन लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी.  इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भी उनकी मदद की. न्यूजीलैंड टीम और खिलाड़ियों की अक्सर उनकी खेल भावना के लिए तारीफ होती है. लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी साइमन ओ डेनेल ने बड़ा बयान दिया है और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की विराट की मदद करने के लिए फटकार लगाई है.

 

कीवी खिलाड़ियों को नहीं करनी चाहिए थी विराट की मदद


साइमन ने कहा कि, भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की क्लास लगा रहा था और उनके खिलाड़ियों को हर तरफ भगा रहा था. वो क्रैम्प्स में था लेकिन फिर भी रन बना रहा था. लेकिन कीवी खिलाड़ी उसकी मदद कर रहे थे. ओ डोनेल ने सेन ब्रेकफास्ट पर कहा कि, पिछली रात का मुकाबला देखने के बाद मुझे काफी अजीब लगा. क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अक्सर विराट कोहली की मदद कर रहे थे. ये सबकुछ उस दौरान हो रहा था जब विराट शतक के करीब पहुंच रहे थे.


जो तुम्हारी पिटाई कर रहा हो उसकी मदद नहीं कर सकते


साइमन ने कहा कि, विराट कोहली को क्रैम्प्स आए थे और उनकी टीम 400 के करीब पहुंच रही थी. लेकिन कीवी टीम के खिलाड़ी उसकी मदद कर रहे थे. आप कैसे क्रैम्प्स के दौरान विराट की मदद कर सकते हो जब विरोधी टीम 400 के करीब पहुंच रही हो. ये वर्ल्ड कप सेमीफाइनल था. खेल भावना वही होती है अगर आप कानून के दायरे में रहकर मुकाबला खेलो. विराट कोहली आपको पीट रहा है और आप उसकी मदद कर रहे हो. बता दें कि वनडे इतिहास में विराट कोहली 50 शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 70 रन से जीत हासिल कर ली. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा कि, जब विराट मैदान पर गिर गए थे तब न्यूजीलैंड के खिलाड़ी उनका बैट उठाकर उन्हें दे रहे थे.

 

इस पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, विराट के हाथों से बल्ला छूट गया था और कीवी खिलाड़ियों ने उठाकर उसे वापस दे दिया. उन्हें ये कहना चाहिए था कि तुम्हें क्रैम्प्स है तो तुम्हें अपना बल्ला खुद उठाना चाहिए. हमें छक्के और चौके मारना बंद करो. ये कोई बड़ी बात नहीं है और न ही ये खेल भावना के बाहर है. अगर उसे दिक्कत है तो कोई भी उसकी दिक्कत को और आसान क्यों बनाएगा, वो भी उस वक्त जब वो शतक बना रहा है. मुझे ये समझ नहीं आया. उन्हें विराट की मदद नहीं करनी चाहिए थी क्योंकि उसने 50वां वनडे शतक ठोक दिया.  आप उसे खुद की टीम के खिलाफ कैसे 50वां शतक बनाने दो सकते हो.

 

ये भी पढ़ें:-

आंखों में आंसू भरकर बोला 56 टीमों से खेलने वाला दिग्गज- साउथ अफ्रीका के पास कोई प्लान नहीं था, मुझे मैदान पर उतारो, आज भी जान देने को तैयार हूं

AUS vs SA: 'चोकर्स' कहने पर साउथ अफ्रीकी टीम के कोच को लगी मिर्ची, कहा- मुझे लगता है कि तुम लोगों को...

AUS vs SA : टेम्बा बावुमा ने इस खिलाड़ी को बताया असली योद्धा, कहा- वो हमें मैच में वापस लाया, जब तक वो चोटिल नहीं हुआ तब तक लड़ता रहा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share