विराट कोहली, मैक्सवेल और मिचेल...मुंबई के मैदान में ही क्यों आते हैं क्रैम्प? जिससे शतक नहीं पूरा सके शुभमन गिल, जानें बड़ी वजह

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में मुंबई का मैदान उन बल्लेबाजों के लिए काल बना. जिन्होंने यहां पर शतक या फिर लंबी पारी खेलने की उम्मीद रखी. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

विराट कोहली, शुभमन गिल, ग्लेन मैक्सवेल और डैरिल मिचेल

विराट कोहली, शुभमन गिल, ग्लेन मैक्सवेल और डैरिल मिचेल

Highlights:

मुंबई के मैदान में क्यों आते हैं इतने अधिक क्रैम्प

विराट कोहली से लेकर डैरिल मिचेल तक सभी को हुआ क्रैम्प

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में मुंबई का मैदान उन बल्लेबाजों के लिए काल बना. जिन्होंने यहां पर शतक या फिर लंबी पारी खेलने की उम्मीद रखी. क्योंकि विराट कोहली से लेकर डैरिल मिचेल तक, जिन भी बल्लेबाजों ने मुंबई में लंबी पारी खेली. उन्हें पैर में आने वाले क्रैम्प से जूझना पड़ा. इतना ही नहीं पैर में क्रैम्प आने के चलते शुभमन गिल तो शतक भी नहीं जड़ सके. इस तरह मुंबई में ऐसा क्या है, जिसके चलते बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज के क्रैम्प आ जाते हैं. इसकी एक बड़ी वजह सामने आई है.

 

मैक्सवेल को भी आया था क्रैम्प 


दरअसल, मुंबई के मैदान में हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंद पर नाबाद 201 रन की पारी खेली थी. इस दौरान मैक्सवेल भी क्रैम्प से जूझ रहे थे और कई बार तो वह मैदान पर शॉट खेलने के बाद पूरी तरह से लेट जा रहे थे. लेकिन उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा और टीम को जीत दिलाई.  

 

कोहली और गिल को भी हुई परेशानी 


वहीं मैक्सवेल के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान शुभमन गिल ने जैसे ही फिफ्टी पूरी करने के बाद आगे खेलना शुरू किया. उनके पैर में भी दिक्कत आना शुरू हो गई. जिसके चलते 79 रनों पर नाबाद खेलने वाले शुभमन गिल फिर क्रैम्प के चलते मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद विराट कोहली जब धीरे-धीरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे. तब उनके पैर में भी क्रैम्प आ गया था. हालांकि कोहली ने मैदान नहीं छोड़ा और 117 रनों की पारी से अपने वनडे करियर का वर्ल्ड रिकॉर्ड 50वां शतक ठोक डाला.

 

 

मिचेल को भी आया क्रैम्प 


वहीं कोहली के बाद न्यूजीलैंड के लिए जब डैरिल मिचेल बल्लेबाजी में शतक की तरफ बढ़ रहे थे तो उनके पैर में भी क्रैम्प आ गया था. जिससे जूझते हुए मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

 

इसलिए मुंबई में आते हैं क्रैम्प 


अब जानते हैं कि मुंबई के मैदान में क्यों इतने क्रैम्प आते हैं. दरअसल मुंबई का मैदान समंदर के किनारे बना हुआ है. जिससे कोस्टल एरिया होने के चलते ह्यूमिडिटी ज्यादा होती है. इस तरह खिलाड़ी जब मुंबई के मैदान में बल्लेबाजी करता है तो पसीने के रूप में उसकी बॉडी का लैक्टिक एसिड जल्दी समाप्त हो जाता है. यही कारण है कि मसल में क्रैम्प आना शुरू हो जाते हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share