'पिच छोड़ो अखाड़े में भी भारतीय बल्लेबाज...', भारत की सेमीफाइनल जीत पर वसीम अकरम ने ये क्या कह डाला?

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में पिच विवाद पर वसीम अकरम ने क्या कहा ?

Profile

SportsTak

वसीम अकरम, मुंबई की पिच और रोहित शर्मा

वसीम अकरम, मुंबई की पिच और रोहित शर्मा

Highlights:

भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया

मुंबई की पिच पर उठे थे सवाल

टीम इंडिया (India vs New Zealand) ने जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई. उसके बाद करोड़ों भारतीय फैंस जहां भारत की जीत का जश्न मना रहे थे. तभी सोशल मीडिया पर मुंबई की पिच पर भी सवाल उठने लगे. कई लोगों ने बीसीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि भारत ने अपने अनुसार सेमीफाइनल मैच की पिच को बदलवाया था. जिस पर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने जहां फैंस को लताड़ा. वहीं पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी इन सब बकवास चीजों पर अपनी बेबाक राय रखी.


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए मुंबई की पिच पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) ने दमदार शतक ठोके. इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी शुरुआत में 29 गेंदों पर ही चार चौके और चार छक्के से 47 रन बना डाले थे. जिसके चलते वसीम अकरम ने पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा कि भले ही विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक मारे हैं लेकिन रोहित शर्मा का नाम ज्यादा नहीं आता क्योंकि उसने 100 या 50 नहीं किए होते हैं. लेकिन जिस तरह से शुरुआत वह करते हैं. मेरे ख्याल से वही एक प्लेटफ़ॉर्म होता है. जिस पर बाकी बल्लेबाज खेलते हैं और दबाव खत्म हो जाता है.

 

वसीम अकरम ने क्या कहा ?


वसीम ने आगे पिच पर सवाल उठाने वाले लोगों को लताड़ लगाते हुए कहा कि मैच से पहले पिच या फिर ये वो, इस तरह की बातें चल रही थी. मेरे ख्याल से पिच छोड़िए, आप उन्हें अखाड़े में भी उतार देंगे तो वह उतने ही रन करेंगे. जिस तरह का टैलेंट, आत्मविश्वास और सब कुछ टीम इंडिया में नजर आ रहा है. ये सब चीजें मायने नहीं रखती है.

 

 

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?


वहीं वसीम के अलावा सुनील गावस्कर ने भी पिच पर सवाल उठाने वाले लोगों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि वो सभी मुर्ख हैं, जो ये कह रहे थे कि पिच को स्पिनरों के मुरीद बनाया गया है. ये सब बकवास है और अगर पिच बदली जाती है तो टॉस के पहले बदले जाती है. पिच को टॉस के बाद और न ही मैच के बीच में बदला गया है.

 

क्या था पिच विवाद ?


बता दें कि भारत के सेमीफाइनल मैच से पहले आईसीसी के पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन में मीडिया में कहा था कि सेमीफाइनल मैच पहले सात नंबर पिच पर होना था. लेकिन मैच से पहले पिच नंबर आठ को तैयार किया गया. जिससे सेमीफाइनल मुकाबला फ्रेश पिच पर नहीं हुआ और इस्तेमाल की जा चुकी पिच पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला गया. हालांकि बाद में इस मामले में आईसीसी ने भी अपनी सफाई दे डाली थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs SA : ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल अगर बारिश से धुला तो क्या होगा? रिजर्व डे से लेकर रिजल्ट तक जानें कैसा है नियम?

रोहित- द्रविड़ नहीं होते तो मैं ऐसा नहीं खेल पाता, श्रेयस अय्यर बोले- नेट्स में इस गेंदबाज के चलते मुझे बैटिंग में मिली कामयाबी

वर्ल्ड कप में शमी की घातक गेंदबाजी का क्या है राज, मैच का बाद किया खुलासा, बोले- मैं आज भी…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share