IND vs BAN : टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए ठोका दावा, बांग्लादेश को हराने के बाद बने ये समीकरण

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को सात विकेट से हराकर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ा डाला है. 

Profile

SportsTak

रोहित शर्मा और विराट कोहली

रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया

भारत ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए ठोका दावा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में भारत ने जैसे ही बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को विराट कोहली के धमाकेदार शतक से सात विकेट से हराया. उसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री करने के लिए टीम इंडिया ने मजबूत दावा ठोक डाला है. भारत की बांग्लादेश और चौथी जीत के बाद अब टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जाने के समीकरण भी सामने आ गए हैं. भारत को अब वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो जानते हैं कि अब और कितनी जीत दर्ज करनी होगी.

 

टीम इंडिया को करना होगा ये काम 


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के नाम चार मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अगर दो और जीत दर्ज कर लेती है तो 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर टीम इंडिया सेमीफाइनल की दावेदार हो जाएगी. हालांकि अगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीन जीत और दर्ज कर लेती है तो फिर सात जीत के साथ 14 अंक वाली टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने से कोई नहीं रोक सकेगा.

 

साल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप भी इसी फॉर्मेट में खेला गया था. जिसमें 6 जीत दर्ज करने वाली टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. जबकि बारिश के चलते मैच धुलने के कारण पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के नाम बराबर 5-5 जीत थी. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते न्यूजीलैंड ने 5 जीत के साथ ही सेमीफाइनल में जगह बना डाली थी. इस लिहाज से टीम इंडिया अगर 6 जीत दर्ज कर लेती है तो उसके सेमीफाइनल की राह कहीं ना कहीं पक्की हो जाएगी. 

 

ऐसा रहा मैच का हाल

 

वहीं मैच की बात करें तो विराट कोहली ने अंत में छक्का जड़कर ना सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई. बल्कि वनडे वर्ल्ड कप में रनों का चेज करते हुए कोहली ने अपने करियर का पहला शतक भी जड़ डाला. जबकि अंतरराष्ट्रीय करियर में ये कोहली का 78वां शतक था. कोहली की शतकीय पारी से टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 257 रनों के चेज में 261 रन 41.3 ओवर में बनाते हुए सात विकेट से जीत दर्ज कर डाली. कोहली के अलावा 34 रन बनाकर केएल राहुल भी नाबाद रहे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'बाकी के 10 खिलाड़ी गूंगे या बहरे नहीं...', रोहित शर्मा की कप्तानी पर क्या बोल गया पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान ?

श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के बीच बढ़ाई टीम की ताकत, कप्तान को खोने और हार की हैट्रिक के बाद दो सूरमा खिलाड़ियों को घर से बुलाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share