कप्तान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) की नाबाद 121 रन की पारी से जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने विश्व कप 2023 क्वालीफायर्स (World Cup Qualifiers 2023) में जीत के साथ खोला. उसने नेपाल पर आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की. नेपाल ने सलामी बल्लेबाजी कुशल भुर्तल के 99 रन के दम पर आठ विकेट पर 290 रन बनाए लेकिन जिम्बाब्वे ने एर्विन और शॉन विलियम्स (नाबाद 102) के बीच तीसरे विकेट के लिए 125 गेंद में 164 रन की अटूट साझेदारी से आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इर्विन को उनके चौथे वनडे शतक के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. विलियम्स ने चौका लगाकर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया और अपना छठा वनडे शतक लगाया. वे 70 रन में इस मुकाम तक पहुंचे जो जिम्बाब्वे के लिए वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रहा.
ADVERTISEMENT
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए नेपाल ने शानदार शुरुआत की. उसके ओपनर भुर्तल और आसिफ शेख (66) ने पहले विकेट के लिए 31.5 ओवर में 171 रन जोड़कर मजबूत स्कोर की बुनियाद रखी. दूसरे वनडे शतक की तरफ बढ़ रहे भुर्तल वेलिंग्टन मसाकाद्जा की फिरकी में फंस गए और बोल्ड हो गए. उन्होंने 95 गेंद का सामना किया और 13 चौके व दो छक्के लगाए. तीन रन बाद ही आसिफ शेख भी चलते बने. वे भी मसाकाद्जा के शिकार हुए. उनकी पारी में सात चौके शामिल रहे. इन दोनों के जाने के बाद नेपाल की पारी लड़खड़ा गई.
कुशल मल्ला (41) और कप्तान रोहित पॉडेल (31) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन ये दोनों आखिर तक नहीं टिक पाए इससे नेपाल 300 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. जिम्बाब्वे की तरफ से रिचर्ड न्गारवा ने 43 रन देकर चार विकेट चटकाए. वे सबसे कामयाब बॉलर रहे.
इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने ओपनर जॉयलॉर्ड गंबी (25) को आठवें ओवर में गंवा दिया मगर कप्तान इर्विन और वेस्ली मधवेरे ने मिलकर 82 रन जोड़कर टीम को जीत की पटरी पर डाल दिया. बाकी का काम 37 साल के इर्विन ने 36 साल के विलियम्स के साथ मिलकर किया.
ये भी पढ़ें
जो लखनऊ सुपर जायंट्स में एक मैच नहीं खेल पाया उसने इंग्लैंड में मचाई तोड़फोड़, 24 गेंद में ठोके 8 छक्के, टीम ने बनाया पहाड़ सा स्कोर
World Cup 2023: पाकिस्तान चेन्नई में अफगानिस्तान और बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से नहीं खेलना चाहता, शेड्यूल बदलने की करेगा मांग, जानिए क्यों
उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर दी गाली, इंग्लिश बॉलर को मिलेगी सजा! ऑस्ट्रेलिया से कहा- यह नहीं सह सकते तो क्या सहोगे