आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup Qualifier) के क्वालीफायर मुकाबले में अमेरिका के विकेटकीपर बल्लेबाज शायन जहांगीर ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया. नेपाल के खिलाफ मैच में जहांगीर ने अमेरिका के लिए वनडे क्रिकेट में नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के से 100 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे पाकिस्तान के काराची में पैदा होने वाले इस बल्लेबाज ने अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और इंग्लैंड के जोस बटलर के खास क्लब में जगह बना डाली है.
ADVERTISEMENT
18 रन पर गिरे थे चार विकेट
हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में नेपाल ने अमेरिका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके जवाब में अमेरिका की शुरुआत सही नहीं रही और महज 6 रन के स्कोर पर ही उसके दो विकेट गिर गए थे. हालांकि इसके बाद जहां एक छोर पर ओपनर सुशांत मोदानी टिके रहे. वहीं दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे. जिससे एक समय अमेरिका के 18 रन पर चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद गजानंद सिंह ने 26 रन बनाकर सुशांत के साथ पारी को आगे बढाया. लेकिन तभी 65 के स्कोर पर गजानंद भी चलते बने. जिससे अमेरिका के 65 रन पर 5 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे.
जहांगीर ने जड़ा शतक
गजानंद के आउट होने के बाद नंबर सात पर शायन जहांगीर ने मोर्चा संभाला. मगर 94 के कुल स्कोर पर ओपनर सुशांत 71 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के से 42 रन बनाकर चलते बने. अब संकट के समय जहांगीर ने बल्ले से शॉट्स लगाना शुरू किए और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी करके अंत तक 79 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के से 100 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जहांगीर के शतक के बावजूद अमेरिका की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 49 ओवरों में 207 रनों पर सिमट गई. नेपाल के लिए सबसे अधिक चार विकेट करन केसी ने लिए.
जहांगीर ने बनाया ये रिकॉर्ड
वहीं नंबर सात पर बैटिंग करते हुए वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शतक जड़ने के साथ जहांगीर का नाम धोनी और बटलर की ख़ास लिस्ट में शुमार हो गया है. वह वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नंबर सात पर बैटिंग करते हुए शतक जड़ने वाले 5वें विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
वनडे क्रिकेट में नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज :-
170 रन नाबाद ल्युक रोंची, न्यूजीलैंड
139 रन नाबाद महेंद्र सिंह धोनी, भारत
121 रन जोस बटलर, इंग्लैंड
113 रन नाबाद महेंद्र सिंह धोनी, भारत
100 रन नाबाद मैथ्यू वेड, ऑस्ट्रेलिया
100 रन नाबाद शयान जहांगीर, अमेरिका
ये भी पढ़ें :-
पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल, नजम सेठी नहीं रहना चाहते बॉस, बोले- फसाद की जड़...
3.4 ओवर, 9 रन और 4 विकेट, बाएं हाथ के स्पिनर ने दिखाई जादूगरी, विरोधी टीम को 59 रन पर समेट लूटी महफिल