जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023 Qualifier) के मुकाबलों में नेदरलैंड ने पहले अमेरिका और उसके बाद नेपाल को हराकर अगले राउंड यानि सुपर सिक्स में जगह बना डाली है. नेदरलैंड की तरफ से पहले गेंदबाजी में लोगान वैन बीक ने चार विकेट चटकाए. जिससे नेपाल की टीम 167 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद नेदरलैंड के सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ'डॉड ने 90 रनों की पारी खेलकर टीम को आसानी से 27.1 ओवरों में ही तीन विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर जीत दिला डाली. जिससे नेदरलैंड की टीम ने सुपर सिक्स में जगह बना डाली. जबकि चार मैचों में एक जीत और तीन हार से अब नेपाल की टीम का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई करने का सपना धरा का धरा रह गया.
ADVERTISEMENT
167 रनों पर सिमटी नेपाल
नेदरलैंड ने हरारे में खेले जाने वाले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में नेपाल की शुरुआत खराब रही और उसके पहले 5 विकेट 91 रन के स्कोर तक गिर चुके थे. जबकि बाद के 5 विकेट भी 76 रन के भीतर गिर गए. जिससे नेपाल की टीम 44.3 ओवरों में नेदरलैंड के सामने 167 रन ही बना सकी. नेदरलैंड के लिए 9.3 ओवरों में तेज गेंदबाज लोगान ने 24 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट चटकाए.
मैक्स की दमदार पारी
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेदरलंड के सलामी बल्लेबाज मैक्स ने शुरू से आक्रामक शॉट्स लगाए और अकेले दमपर मैच को हल्का कर डाला. मैक्स ने 75 गेंदों पर 8 चौके और चार छक्कों से 90 रन की पारी खेली. जिससे नेदरलंड ने आसानी से 27.1 ओवरों में तीन विकेट पर 168 रन बनाकर 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल कर डाली. इस तरह नेदरलंड ने तीन मैचों में से दो जीत और एक हार के साथ सुपर सिक्स में जगह बना डाली है.
सिकंदर के कमाल से जीता जिम्बाब्वे
वहीं अन्य मैच में जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा की 58 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्के की मदद से खेली गई 68 रनों की पारी से 50 ओवर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 268 रन बनाए थे. इसके बाद सिकंदर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 8 ओवर के स्पेल में 36 रन देकर दो विकेट लिए. जिससे वेस्टइंडीज की टीम 233 रनों पर ढेर हो गई और जिम्बाब्वे ने मैच को 35 रन से अपने नाम कर डाला.
ये भी पढ़ें :-