आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ओमान ने बड़ा उलटफेर कर डाला. जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले क्वालीफायर मुकाबले में ओमान ने गुजराती बल्लेबाज कश्यप प्रजापति की 72 रनों की दमदार पारी से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश आयरलैंड को धूल चटाई. आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 281 रन बनाए थे. इसके जवाब में ओमान ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर 48.1 ओवर में ही 5 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर डाली. अब ओमान ने दो अंक हासिल करके अंकतालिका में श्रीलंका के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.
ADVERTISEMENT
डॉकरेल ने खेली 91 रनों की दमदार पारी
ज़िम्बाब्वे के बुलावायो मैदान पर ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में आयरलैंड की शुरुआत सही रही और ओपनिंग में एंडी मैकब्राइन व पॉल स्टर्लिंग के बीच 51 रनों की पार्टनरशिप हुई. तभी 27 गेंदों में चार चौके से 20 रन बनाकर स्टर्लिंग चलते बने. इसके बाद 51 रन के स्कोर पर ही आयरलैंड को दूसरा झटका लगा और 28 गेंदों पर चार चौके से 20 रन बनाकर एंडी भी चलते बने. दो विकेट लगातार खोने के बाद भी आयरलैंड की पारी संभली नहीं और 107 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 79 रनों की साझेदारी हुई. मगर तभी टेक्टर 82 गेंदों में 5 चौके से 52 रन बनाकर चलते बने. लेकिन एक छोर पर डॉकरेल ने बल्ले से धमाल जारी रखा और अंत तक 89 गेंदों में सात चौके व दो छक्के से 91 रनों की दमदार पारी खेल डाली. जिससे आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 281 रन बनाए. ओमान के लिए दो-दो विकेट बिलाल खान और फैयाज बट ने लिए.
गुजराती खिलाड़ी ने ठोके 72 रन
282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ओमान की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने भारत के गुजरात में साल 1995 में पैदा होने वाले कश्यप प्रजापति आए. कश्यप ने एक छोर संभाला और 9 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद आकिब इलियास के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन 103 रन के स्कोर पर आकिब 49 गेंदों में 8 चौके से 52 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान जीशान ने कश्यप के साथ पारी को आगे बढाया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई. तब तक कश्यप अपना काम कर चुके थे और 74 गेंदों में 6 चौके व एक छक्के से 72 रन बनाकर वह चलते बने. इसके बाद मैच में जीशान और मोहम्मद नदीम ने ओमान को जीत की तरफ बढाया. इन दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 56 रन की पार्टनरशिप कर डाली. जिससे ओमान को 222 के स्कोर पर चौथा झटका लगा और उनके कप्तान जीशान 67 गेंदों पर चार चौके से 59 रन बनाकर पवेलियन चले गए. अंत में शोएब खान ने 17 गेंदों पर तीन चौके से नाबाद 19 रन बनाकर 48.1 ओवर में ही ओमान को 5 विकेट पर 285 रनों के स्कोर पर पहुंचाकर जीत दिला डाली. बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन से ओमान ने आयरलैंड के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए उन्हें 5 विकेट से हराया.
ये भी पढ़ें :-