नेपाल और ओमान ने 2024 पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में जगह बना ली है. दोनों टीमों ने आईसीसी एशिया रीजन क्वालिफायर्स में अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर वेस्ट इंडीज व अमेरिका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया. ओमान ने बहरीन को 10 विकेट से हराया तो नेपाल ने यूएई को आठ विकेट से पटका. इन दोनों टीमों के क्वालिफाई करने के साथ ही अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 20 में से 18 जगह भर चुकी है. दो जगह खाली हैं जो इस महीने के आखिर में अफ्रीका क्वालिफायर के जरिए भरी जाएगी. नेपाल ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई है. वह आखिरी बार 2014 एडिशन में खेला था. तब उसने तीन में से दो मैच जीते थे और अफगानिस्तान व हांग कांग को हराया था. लेकिन नेट रन रेट में पिछड़ने की वजह से आगे नहीं बढ़ पाया था. ओमान ने दो बार यह टूर्नामेंट खेला है. वह 2016 और 2021 के एडिशन का हिस्सा था.
ADVERTISEMENT
वेस्ट इंडीज और अमेरिका ने मेजबान होने के नाते सीधे इस टूर्नामेंट में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, नेदरलैंड्स, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने 2022 वर्ल्ड कप में टॉप-आठ में रहने के दम पर क्वालिफाई किया. अफगानिस्तान और बांग्लादेश को इस फॉर्मेट में रैंकिंग की बदौलत जगह मिली है. आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने यूरोप रीजन क्वालिफायर, पापुआ न्यूगिनी ने ईस्ट एशिया-पेसिफिक रीजन और कनाडा ने अमेरिका रीजन से क्वालिफाई किया है.
ओमान ने 10 तो नेपाल ने आठ विकेट से जीता मैच
ओमान ने आकिब इलियास के 10 रन पर चार विकेट की बदौलत बहरीन को नौ विकेट पर 106 रन पर रोक दिया. फिर कश्यप प्रजापति और प्रतीक अठावले के दम पर लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के छह ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया. नेपाल के मुकाबले की बात की जाए तो उसने कुशल मल्ला और संदीप लामिछाने की स्पिन बॉलिंग के दम पर यूएई को नौ विकेट पर 134 रन ही बनाने दिए. वृत्य अरविंद ने अर्धशतक लगाया लेकिन दूसरे छोर से मदद नहीं मिली. नेपाल ने ओपनर आसिफ शेख के नाबाद 64 रन के बूते जीत हासिल की.
कैसा होगा 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट
नेपाल और ओमान के क्वालिफाई करने से मलेशिया, सिंगापुर, यूएई, हांग कांग, बहरीन और कुवैत जैसी टीमों के सपने टूट गए. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप होंगे. हरेक ग्रुप से टॉप की दो टीम सुपर-8 में जाएंगी. यहां पर टीमें चार-चार के दो ग्रुप में बंटी होंगी. फिर सेमीफाइनल और फाइनल का प्रोसेस रहेगा.
ये भी पढ़ें
'हमारा दम घुट रहा', पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर टाइट सिक्योरिटी पर बिफरे, बाबर सेना के खराब खेल से कनेक्शन जोड़कर कह गए अजीब बात
IPL 2024: मुंबई इंडियंस में गया लखनऊ सुपर जायंट्स का धाकड़ ऑलराउंडर, ऑक्शन से पहले हुई टीमों की अदलाबदली
'आपकी वजह से मेरी नौकरी खतरे में...', शमी से टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने ये क्या कह डाला ?