रोहित-विराट को देख भी वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी के नहीं निकले आंसू, बोला- मैं कोशिश कर रहा था, मगर रोना आया ही नहीं

टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या सभी की आंखों में आंसू थे, मगर अर्शदीप सिंह का कहना है कि वो चाहकर भी अपने आंसू नहीं निकाल पाए.

Profile

किरण सिंह

विक्‍ट्री परेड के दौरान अर्शदीप सिंह

विक्‍ट्री परेड के दौरान अर्शदीप सिंह

Highlights:

अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में कमाल कर दिया था

19वें ओवर में अर्शदीप ने 4 रन दिए

टीम इंडिया ने जब साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब जीता, तो हर किसी की आंखों में आंसू आ गए. क्‍या कप्‍तान रोहित शर्मा, क्‍या विराट कोहली, क्‍या हार्दिक पंड्या, हर कोई मैदान पर रो पड़ा. किसी के आंसू रोके से भी नहीं रुक रहे थे, मगर वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी था, जो फाइनल में जीत के बाद चाहकर भी अपने आंसू नहीं निकाल पाया. उस खिलाड़ी ने कोशिश तो काफी की, मगर फिर भी आंसू नहीं आ पाए और वो हैं फाइनल के हीरो अर्शदीप सिंह, जिन्‍होंने फाइनल के 19वें ओवर में महज चार रन देकर साउथ अफ्रीका के मुंह से लगभग जीत छीन ली थी. 

 

अब उन्‍होंने खुलासा किया कि फाइनल के बाद उन्‍होंने अपने आंसू निकालने की काफी कोशिश की थी.इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार फाइनल में हार्दिक पंड्या के आखिरी गेंद फेंकने के बाद हर कोई रो रहा था, मगर अर्शदीप चाहकर भी नहीं रो पाए. भारतीय स्‍टार गेंदबाज ने कहा- 

 

मैं बहुत खुश था. आईपीएल में मैंने पंजाब किंग्स के लिए इतने सारे नर्वस मैच खेले हैं कि मेरे पास कोई भावना नहीं बची है. मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन यार आंसू निकले नहीं. मैंने दिग्गजों को देखा, रोहित भाई, विराट भाई, जिन्होंने इतना कुछ हासिल किया है. वे बस अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाए. मैं उनके लिए खुश था, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैंने एक आंसू क्यों नहीं बहाया.

 

मुंबई में विक्‍ट्री परेड और सम्‍मान समारोह के बाद सोने की बात पर अर्शदीप ने कहा- 

 

नींद तगड़ी आई. टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद हम मुश्किल से ही सो पाए थे.

 

अर्शदीप का कहना है कि फाइनल से पहले उन्‍हें अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी नींद आई थी.  वो बिल्‍कुल फ्रेश होकर उठे थे. ऐसी एक भी रात नहीं बीती थी, जब उन्‍हें नींद ना आई हो.

 

ये भी पढ़ें:

BCCI के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी करोड़ों रुपए की इनामी राशि, जानें किसे मिले कितने रुपए

IND W vs SA W: टीम इंडिया पर भारी पड़ी ताजमिन ब्रिट्स की तूफानी पारी, अंत तक लड़ती रहीं हरमन- जेमिमा , अफ्रीकी टीम ने 12 रन से जीता पहला टी20

इस टीम का क्रिकेट कोच हुआ गिरफ्तार, नाबालिग लड़कियों के साथ करता था यौन शोषण, 6 महिला क्रिकेटरों ने किया केस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share