IND W vs SA W: टीम इंडिया पर भारी पड़ी ताजमिन ब्रिट्स की तूफानी पारी, अंत तक लड़ती रहीं हरमन- जेमिमा , अफ्रीकी टीम ने 12 रन से जीता पहला टी20

IND W vs SA W: टीम इंडिया पर भारी पड़ी ताजमिन ब्रिट्स की तूफानी पारी, अंत तक लड़ती रहीं हरमन- जेमिमा , अफ्रीकी टीम ने 12 रन से जीता पहला टी20
विकेट का जश्न मनाती साउथ अफ्रीका की महिला टीम

Highlights:

IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहले टी20 में 12 रन से हार मिली हैIND W vs SA W: टीम इंडिया सिर्फ 177 रन ही बना पाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस दौरे में पहली हार मिली है. दोनों टीमों के बीच चेन्नई के मैदान पर खेले गए मुकाबले में अफ्रीकी गेंदबाजों ने अंत में टीम इंडिया को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया जिसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने 12 रन से मुकाबला गंवा दिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से जीत की हीरो ताजमिन ब्रिट्स रहीं. इस बल्लेबाज ने 56 गेंद पर 81 रन ठोके और टीम के स्कोर को 189 रन तक पहुंचा दिया. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 4 विकेट गंवा 20 ओवरों में 177 रन ही बना पाईं. भारत की तरफ से स्मृति मांधना ने 46, हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 35 और जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 53 रन की पारी खेली. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 7 जुलाई को खेला जाएगा. भारत के पास सीरीज बचाने का ये आखिरी मौका होगा.

 

ब्रिट्स की बवाल पारी


साउथ अफ्रीका की पारी की बात करें तो टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 4 विकेट गंवा 189 रन ठोके. टीम की तरफ से ओपनिंग के लिए लॉरा वोलवार्ड्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने शुरुआत की. दोनों ने कमाल की शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए कुल 50 रन जोड़े. लेकिन राधा यादव ने टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने लॉरा को सिर्फ 33 रन पर चलता कर दिया. इस बल्लेबाज ने 22 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्कों से ये कमाल किया. लेकिन दूसरे छोर से ताजमिन ब्रिट्स ने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए.

 

अब क्रीज पर उनका साथ देने मारिजान काप आईं. उन्होंने भी ताजमिन का भरपूर साथ दिया. दोनों ने मिलकर स्को को 50 से 146 रन तक पहुंचा दिया. मारिजन ने तूफानी बल्लेबाजी की और सिर्फ 33 गेंदों पर 55 रन ठोक डाले. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 172.72 की स्ट्राइक रेट से कुल 8 चौके और 1 छक्का लगाया. टीम इंडिया को दूसरी सफलता भी राधा यादव ने ही दिलाई.  हालांकि ताजमिन रुकने का नाम नहीं ले रही थीं. लेकिन 189 के स्कोर पर उन्हें पूरा वस्त्राकर ने आउट कर दिया और शतक बनाने से रोक दिया. ताजमिन लेकिन 56 गेंद पर 81 रन ठोक चुकी थीं. उन्होंने कुल 10 चौके और 32 छक्के लगाए. अंत में क्लोए ट्रायन ने 12 रन ठोक टीम को 189 रन तक पहुंचाया. टीम इंडिया की गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाईं. पूजा को 2 विकेट मिले जबकि राधा को 2 विकेट मिले.

 

बड़े स्कोर का पीछा नहीं कर पाई टीम इंडिया

 

टीम इंडिया की पारी की बात करें तो ओपनिंग में शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना आईं. दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए कुल 56 रन जोड़े. हालांकि एक बार फिर तेजी से खेलने के चक्कर में शेफाली सिर्फ 18 रन बनाकर अयाबोंगा खाका का शिकार हो गईं. अब क्रीज पर दयालन हेमलता आईं. लेकिन 87 के कुल स्कोर पर टीम को सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा जब सेट बल्लेबाज स्मृति मांधना 4 रन से अपने अर्धशतक से चूक गईं और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टम्प आउट हो गईं. मांधना ने 30 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के ठोक कुल 46 रन बटोरे. दयालन हेमलता से टीम को उम्मीद थी लेकिन वो 14 रन बनाकर क्लर्क का शिकार हो गईं.

 

अब क्रीज पर हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स आईं. टीम के लिए लक्ष्य बड़ा हो चुका था और गेंदें कम बच गईं थी. टीम को अब 24 गेंद पर 59 रन की जरूरत थी.  हरमन और जेमिमा पूरा कोशिश कर रही थीं और अब टीम को जीत के लिए 18 गेंद पर 47 रन बनाने थे. 19वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर जेमिमा ने चौके लगाए जबकि आखिरी गेंद पर छक्का लगा टीम के स्कोर को 169 रन तक पहुंचा दिया. अब जीत के लिए एक ओवर में 18 रन बनाने थे. कौर ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन बाकी पर दोनों ही बल्लेबाज रन नहीं बना पाईं और टीम इंडिया को 12 रन से हार मिली. भारतीय टीम को इस दौरे पर पहली हार मिली है.

 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा और विराट कोहली वापस लेंगे संन्यास? राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी से ऐसा क्या कह दिया

'मैंने बोला साउथ अफ्रीका जीत जाए' फाइनल टीम इंडिया के लिए हार की दुआ कर रहा था यह भारतीय, खुद किया खुलासा