T20 World Cup 2024, AUS vs ENG : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 200 रन के स्कोर को पार किया और इंग्लैंड को हराकर जीत के क्रम को जारी रखा. ऑस्ट्रेलिया के लिए चार बल्लेबाजं ने 30 से अधिक रन बनाए जबकि 39 रनों की सबसे बड़ी पारी डेविड वॉर्नर ने खेली. इसके जवाब में जोस बटलर (42) के धमाके के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा (दो विकेट) ने फिरकी से जादू चलाया और इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी और उसे ऑस्ट्रेलिया के सामने 36 रन की हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरे मैच में लगातार दूसरी जीत से ऑस्ट्रेलिया ने चार अंक लेकर ग्रुप बी से सुपर-आठ स्टेज के लिए मजबूत दावा ठोका. जबकि इंग्लैंड को अब अगले दौर में जगह बनाने के लिए ओमान और नामीबिया के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इंग्लैंड का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश के चलते रद्द हो गया था.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 201 रन
बारबाडोस के मैदान में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने टीम को 70 रनों की दमदार शुरुआत दिलाई. तभी पाचवें ओवर में 16 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 39 रन बनाकर डेविड वॉर्नर चलते बने. जबकि इसके बाद 18 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के से 34 रन ट्रेविस हेड ने बनाए. नंबर तीन पर आने वाले कप्तान मिचेल मार्श ने भी टी20 क्रिकेट के लिए शानदार बनी पिच पर 25 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 35 रन की पारी खेली. जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने भी 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 28 रन बनाए. अंत में 9 गेंदों में मैथ्यू वेड ने तीन चौके से 16 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए इंग्लैंड के सामने सात विकेट पर 201 रन का टोटल बनाया. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक दो विकेट क्रिस जॉर्डन ने झटके.
बटलर और साल्ट ने किया धमाका
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को उसके कप्तान जोस बटलर और फिल साल्ट ने 73 रनों की मजबूत शुरुआत दिलाई. लेकिन तभी पारी के आठवें ओवर में लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने आते ही पहली गेंद पर फिल साल्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया. जिससे साल्ट 23 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 37 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद जोस बटलर 28 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के से 42 रन बनाकर चलते बने. जबकि साल्ट और बटलर के आउट होने के बाद विल जैक्स (10) और जॉनी बेयरस्टो (7) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे इंग्लैंड के124 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे.
165 रन ही बना सकी इंग्लैंड
14.1 ओवर में 124 रन पर चार विकेट खोने वाली इंग्लैंड के लिए मोइन अली और हैरी ब्रुक ने मोर्चा संभाला. लेकिन मोइन अली ज्यादा देर नहीं टिक सके और 15 गेंदों में तीन छक्के से 25 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (15) और ब्रुक (20 रन नाबाद) ने काफी प्रयास किया लेकिन इंग्लैंड से जीत काफी दूर हो चुकी थी. इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों के अंत तक 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट एडम जैम्पा ने जबकि दो विकेट पैट कमिंस ने भी लिए.
ये भी पढ़ें :-