USA vs PAK T20 World Cup 2024: गोल्डन डक के बाद आजम खान की आंखें गुस्से से लाल, पवेलियन लौटते वक्त फैन पर निकाली भड़ास

USA vs PAK T20 World Cup 2024: गोल्डन डक पर आउट होने के बाद आजम खान ने कुछ ऐसा ही किया. वह पवेलियन वापस लौटते वक्त एक फैन को आंखे दिखाने लगे. जिसके बाद उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Profile

SportsTak

आजम खान ने फैन पर निकली भड़ास

आजम खान ने फैन पर निकली भड़ास

Highlights:

USA vs PAK T20 World Cup 2024: आजम खान ने फैन पर निकाली भड़ास

USA vs PAK T20 World Cup 2024: यूएसए के खिलाफ गोल्डन डक हुए आजम खान

USA vs PAK T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का आगाज बेहद शर्मनाक रहा. यूएसए के खिलाफ पहले ही मुकाबले में टीम की इज्जत मिट्टी में मिल गई. इस मैच में ना तो उनकी बॉलिंग चली और ना ही बैटिंग. हालांकि ऐसे प्रदर्शन के बावजूद उनके खिलाड़ी फैंस को आंखें दिखा रहे हैं. गोल्डन डक पर आउट होने के बाद आजम खान ने कुछ ऐसा ही किया. वह पवेलियन वापस लौटते वक्त फैन को आंखें दिखाने लगे. जिसके बाद उनकी इस शर्मनाक हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

आंख दिखाने लगे आजम खान

 

आजम खान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के वह खिलाड़ी हैं जिनके सेलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे थे. टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही उनकी पोल भी खुल गई. 12.4 ओवर में 98 रन पर पाकिस्तानी टीम ने शादाब खान के रूप में अपना चौथा विकेट खोया. जिसके बाद आजम खान बल्लेबाजी करने मैदान पर आए. लेकिन पिच पर कदम रखते ही उनका पवेलियन का टिकट कट गया. नोस्टश केंजिय के खिलाफ अपनी पहली ही गेंद पर वह आउट हो गए. जिसके बाद पवेलियन वापस लौटते वक्त एक फैन के साथ उनकी कहासुनी हो गई. आजम खान फैन की तरफ बढ़ते हुए उसे आंख दिखाने लगे थे. बता दें कि आजम खान पूर्व क्रिकेटर मोइन खान के बेटे हैं, उन पर लगातार नेपोटिज्म के आरोप लगते रहे हैं. आजम की फिटनेस को लेकर भी कई बार फैंस ने नाराजगी जाहिर की है.

 

 

सुपर ओवर में हारा पाकिस्तान

 

इस मैच में यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. बाबर आजम के 44 और शादाब खान के 40 रनों के दम पर उन्होंने 20 ओवर में 159 रन बनाए. यूएसए के लिए गेंदबाज नोस्टश केंजिय ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं सौरभ नेत्रवलकर को भी इस दौरान 2 विकेट मिले. दूसरी पारी में यूएसए की टीम के लिए कप्तान मोनांक पटेल ने दमदार अर्धशतक जड़ा. 38 गेंद पर उनके बल्ले से 50 रन आए. हालांकि 20 ओवर में वह भी 3 विकेट के नुकसान पर 159 ही रन बना पाए. जिसके बाद सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर यूएसए ने 18 रन बनाए. पाकिस्तानी टीम टारगेट का पीछा करते हुए 13 रन ही बना पाई और यूएसए ने उनके खिलाफ एक ऐतिहासिक मुकाबला जीत लिया. 

 

ये भी पढ़ें

World Record: बाबर आजम ने कछुआ छाप बैटिंग के बाद भी तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

बड़ी खबर: न्यूयॉर्क स्टेडियम की खराब पिचों पर ICC ने मानी गलती, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले दी यह सफाई

बीसीसीआई ने जारी किया घरेलू क्रिकेट कैलेंडर, 11 अक्टूबर से होगी रणजी ट्रॉफी, लागू होगा नया पॉइंट सिस्टम, इस टूर्नामेंट में टॉस खत्म

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share