भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2024-25 सीजन के लिए घरेलू क्रिकेट कैलेंडर जारी कर दिया है. सितंबर में दलीप ट्रॉफी के साथ सीजन का आगाज होगा. यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से अनंतपुर में खेला जाएगा जिसमें चार टीमें हिस्सा लेंगी. इसके बाद ईरानी कप और रणजी ट्रॉफी का आयोजन होगा. रणजी ट्रॉफी का आगाज 11 अक्टूबर से होगा. इसके लीग स्टेज के पांच मैच अक्टूबर-नवंबर में खेले जाएंगे. वहीं आखिरी दो लीग मैच और नॉकआउट मुकाबले फरवरी-मार्च में होंगे. टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी नवंबर-दिसंबर में कराई जाएगी.
बीसीसीआई ने आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन को लेकर कुछ बड़े फैसले किए हैं. इसके तहत मैचों के बीच गैप लंबा रहेगा जिससे कि खिलाड़ियों को पर्याप्त रिकवरी का समय मिल सके. महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के टीमों का चयन नेशनल सेलेक्टर्स करेंगे. सीके नायडू ट्रॉफी में नया पॉइंट सिस्टम लागू किया जाएगा. इसके तहत पहली पारी में बैटिंग और बॉलिंग के हिसाब से भी पॉइंट होंगे. इनके अलावा पहली पारी की बढ़त और स्पष्ट जीत के अंक भी रहेंगे. सीजन के बाद नए पॉइंट सिस्टम की समीक्षा होगा और इसे आने वाले सीजन से रणजी ट्रॉफी में भी लागू किया जा सकता है.
BCCI घरेलू क्रिकेट सीजन 2024-25 का शेड्यूल
बीसीसीआई ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सीके नायडू ट्रॉफी से टॉस खत्म कर दिया है. इसके बजाए अब मेहमान टीमों को अधिकार दिया जाएगा कि वे पहले बैटिंग करना चाहेंगी या बॉलिंग. बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि शेड्यूल बनाते समय मौसम का भी ध्यान रखा गया है. कोशिश की गई है कि मौसम का असर मैचों पर न पड़े. पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी के कई मुकाबले उत्तरी भारत में ऐसे समय हुए थे तब कड़ाके की सर्दी थी. तब कोहरे की वजह से कई मुकाबलों पर विपरीत असर पड़ा था.
ये भी पढे़ं
बड़ी खबर: भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे ने बदली टीम, टीम इंडिया के लिए खेल चुका है 16 टेस्ट
New York Pitch: 'ऐसी पिच भारत में होती तो...', इरफान पठान ने भारत-आयरलैंड मैच के बाद आईसीसी को लगाई झाड़, मांजरेकर भी बरसे