दुबई में 'रिंग ऑफ फायर' के खतरे से बचने के लिए टीम इंडिया की जारी स्पेशल ट्रेनिंग, फील्डिंग कोच ने बताया पूरा प्लान

दुबई में 'रिंग ऑफ फायर' के खतरे से बचने के लिए टीम इंडिया की जारी स्पेशल ट्रेनिंग, फील्डिंग कोच ने बताया पूरा प्लान
रिंग के आकर में दुबई के मैदान की लाइट्स

Story Highlights:

Dubai Ring of Fire : दुबई में रिंग ऑफ़ फायर से सबको खतरा

Dubai Ring of Fire : टीम इंडिया ने की स्पेशल ट्रेनिंग

टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के लिए मैदान में जमकर तैयारी कर हैं. भारतीय खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभी तक दुबई के मैदान में शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया. जबकि दुबई के मैदान में रिंग ऑफ फायर यानि मैदान के चारों ओर लगी लाइट्स से बचने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी कर रही है. जिसका पूरा प्लान भारत के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने बताया.

बीसीसीआई द्वारा जारी किये गए वीडियो में फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने कहा,

कैच लेते समय आपको पूरी तरह से गेंद पर नजर बनाए रखनी होती है. अगर एक सेकंड के लिए भी आपने नजर हटाई तो आप दबाव में आ जायेंगे. लेकिन दुबई के रिंग ऑफ फायर से जब गेंद होकर गुजरती है तो एक पल को गेंद नजर नहीं आती और इससे बचने के लिए एक स्पेशल ड्रिल कर रहे हैं.

दिलीप ने आगे कहा,

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तानी खिलाड़ी के थ्रो से मचा बवाल, सीधा अंपायर के सिर पर मारी गेंद, मैदान में हुआ ये बड़ा हादसा, VIDEO वायरल

IND vs PAK : 'भारत से हार के बाद डिप्रेशन हो गया था', पाकिस्तान टीम के लचर प्रदर्शन पर वसीम अकरम का छलका दर्द, जानें क्यों कहा ऐसा ?