IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का ग्रुप स्टेज में पहला मुकाबला 14 सितंबर को खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक तरफा अंदाज में सात विकेट से हार का स्वाद चखाया. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने लेकिन वापस करते हुए यूएई के खिलाफ जीत दर्ज करके सुपर-4 में जगह बना ली. अब भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से 21 सितंबर को मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले लेकिन वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ा बयान दिया.
मैं भी बाकी पाकिस्तानी लोगों के तरह महसूस करता हूं. हमें भी अपने क्रिकेट से प्यार है और हार-जीत इसका हिस्सा है. लेकिन जिस तरह से हम भारत के सामने एकतरफा अंदाज से मैच हार गए हैं, उसे बर्दाश्त करना थोड़ा मुश्किल है. आप भी खिलाड़ियों में कमियां देख सकते हैं और तकनीक की कमी साफ़ नजर आ रही है. मैं भी इंसान हूं और मुझे भी भारत से हार के बाद डिप्रेशन हो गया था.
भारत और पाकिस्तान में फिर से मुकाबला
एशिया कप 2025 की बात करें तो भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया था. ये दोनों टीमें दो-दो मैच जीतकर सुपर-4 में जा चुकी हैं. भारत का सामना अब सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान से 21 सितंबर को होगा. इसके अलावा ग्रुप-बी से आने वाली दो टीमों से भी टीम इंडिया सुपर-4 में मैच खेलेगी. टीम इंडिया अब सुपर-4 में जीत दर्ज करके 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-