IND vs PAK, Asia Cup 2025 : यूएई में जारी एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच जैसे ही 14 सितंबर को मुकाबला हुआ. उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जमकर ड्रामा देखने को मिला. नतीजतन हुआ कुछ नहीं और ग्रुप बी में यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलकर पाकिस्तान की टीम ने भी भारत के साथ सुपर-4 में जगह बना ली है. इस तरह सुपर-4 की तीन टीमें तय हो गईं हैं और भारत का शेड्यूल भी लगभग सामने आ गया है. इसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से मुकाबला देखने को मिलेगा.
भारत-पाकिस्तान के बीच कब होगा मुकाबला
अब अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले समीकरण से मान लीजिये अफगानिस्तान की टीम जीत लेती है तो बांग्लादेश बाहर हो जायेगी. ऐसे में टीम इंडिया के सुपर-4 शेड्यूल की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला 21 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि इसके बाद टीम इंडिया 24 सितंबर और 26 सितंबर को ग्रुप बी से सुपर - 4 में आने वाली दो टीमों (श्रीलंका, अफगानिस्तान बांग्लादेश) के खिलाफ जीत दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें :-