'पाकिस्तान ने थू- थू करा दी', PCB नहीं कर पाया बॉयकॉट तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल, नकवी भी लपेटे गए

'पाकिस्तान ने थू- थू करा दी', PCB नहीं कर पाया बॉयकॉट तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल, नकवी भी लपेटे गए
एशिया कप ट्रॉफी के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Story Highlights:

पाकिस्तान को खूब ट्रोल किया जा रहा है

बॉयकॉट ड्रामे पर फैंस ने पीसीबी का खूब मजाक बनाया

एशिया कप 2025 फिलहाल चर्चा में है. भारत के खिलाफ जैसे ही पाकिस्तान को हार मिली, खबरों में बनने के लिए पाकिस्तान ने सारी हदें पार कर दीं. सबसे पहले पाकिस्तान ने नो हैंडशेक का मुद्दा उठाया और इसके बाद पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की. वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी कई आरोप लगे जिसमें ये कहा गया कि उनपर भी एक्शन होना चाहिए क्योंकि क्रिकेट मंच से उन्होंने राजनीतिक बयान दिया. लेकिन अब पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है और टीम यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए तैयार है.

एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, मुझे पहले लग रहा था कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी गलती यही कर सकता है कि उसने भारत के खिलाफ पहले बैटिंग का फैसला किया. लेकिन इसके बाद आया बॉयकॉट जिसने उनका मजाक बना दिया. पाकिस्तान जानता था कि अगर उन्होंने ये बॉयकॉट किया तो उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान होगा. तो फिर अंत में उन्होंने ये ड्रामा क्यों किया.

पाकिस्तानी कमेंटेटर्स ने भी उठाए सवाल

बता दें कि पाकिस्तानी कमेंटेटर्स ने भी टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के लेकर जमकर विरोध किया और कहा कि इसमें अपना ही नुकसान है क्योंकि वो सुपर 4 से बाहर हो जाएंगे. पाकिस्तान और यूएई मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर कोई भी टीम यहां मैच हारती है तो उसका टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा. दोनों टीमों ने ओमान को हराया था. इसके बाद दोनों टीमों को भारत के खिलाफ हार मिली थी. ऐसे में जो टीम जीतेगी वो अगले स्टेज में जाएगी.

IND A vs AUS A: जोश फिलिप के धांसू शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ठोके 532 रन, भारत 1 विकेट खोकर अभी भी 416 रन पीछे