PAK vs UAE : एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया. इसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज करके जहां सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई. वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद हारिस एक बड़ी गलती कर बैठे, उन्होंने थ्रो करते हुए सीधा अंपायर के सिर पर गेंद मारी. जिससे बवाल मच गया और अंपायर को फिर मैदान से बाहर भी जाना पड़ा. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है तो फैंस भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से मुकाबला
वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने जैसे-तैसे यूएई के सामने नौ विकेट पर 146 रन बनाए थे. इसके जवाब में यूएई की टीम 105 रन ही बना सकी और पाकिस्तान ने 41 रन की जीत के साथ सुपर-4 स्टेज में जगह बना ली है. अब भारत का सामना सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान से 21 सितंबर को होगा. जिसके चलते एक बार फिर से एशिया कप में बवाल देखने को मिल सकता है. पिछली बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान से हाथ नहीं मलाया तो पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पॉयक्रॉफ्ट को लेकर काफी बवाल काटा मगर उसे हासिल कुछ नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें :-