Pakistan Drama : एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम को जबसे टीम इंडिया ने 14 सितंबर के दिन हराया, उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जमकर ड्रामा फैलाया. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और उसके बाद भारतीय आर्म फोर्सेस को जब जीत समर्पित की तो पाकिस्तानियों को मिर्ची लग गई. इस पर पाकिस्तान ने जमकर एशिया कप को बॉयकॉट करने का ड्रामा फैलाया तो अब हारिस रऊफ ने ड्रेसिंग रूम का हाल बयां किया है.
हारिस रऊफ ने क्या कहा ?
इस तरह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रामे पर जब यूएई के खिलाफ मैच के बाद हारिस रऊफ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
ये सब सिरदर्द हमारा नहीं है, मुझे किसी तरह का दबाव महसूस नहीं हो रहा है. ये सब कुछ खिलाड़ियों के हाथ में नहीं है. बोर्ड को फैसला लेना है और ये उनका सिरदर्द है. मुझे सिर्फ मैच खेलना है और उस पर ही ध्यान देना है. कौन टीम में खेलेगा और कौन टीम में नहीं होगा, ये सब कोच और कप्तान का काम है. हमारे अगले मैच में कुछ दिन बाकी हैं तो हम अपनी गलतियों पर कम करेंगे.
ये भी पढ़ें :-