T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के हालात कुछ खास अच्छे नहीं हैं. पहले दो मैचों में हार के बाद पाकिस्तान ने कनाडा के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की. इस जीत के बाद बाबर आजम की टीम के लिए सुपर-8 की उम्मीदें जिंदा हैं. इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने 53 गेंद पर 53 रन की मैच विनिंग पारी खेली. हालांकि जीत के बावजूद पाकिस्तानी बल्लेबाजों के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे कम स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों में से एक हैं. उनकी इस खराब बल्लेबाजी का पाकिस्तानी टीम को लगातार खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है.
ADVERTISEMENT
बाबर-रिजवान की स्ट्राइक रेट पर सवाल
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान मौजूदा पाकिस्तानी बैटिंग लाइनअप के दो सबसे अहम पिलर हैं. लेकिन स्ट्राइक रेट की बात करें तो यह दोनों बल्लेबाज टी20 में वनडे की रफ्तार से बैटिंग करने लगे हैं. दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड में सबसे कम स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं. 111.81 की स्ट्राइक वाले मोहम्मद हफीज इस लिस्ट में टॉप हैं. कुमार संगकारा 112.22 की स्ट्राइक रेट के साथ दूसरे और बाबर आजम 112.63 की स्ट्राइक रेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 112.91 की स्ट्राइक रेट वाले न्यूजीलैंड के केन विलियमसन चौथे और मोहम्मद रिजवान 113.19 की स्ट्राइक रेट के साथ पांचवे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों को शामिल किया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप: सबसे कम स्ट्राइक रेट
मोहम्मद हफीज - 111.81
कुमार संगकारा - 112.22
बाबर आजम - 112.63
केन विलियमसन - 112.91
मोहम्मद रिजवान - 113.19
बात अगर इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के भविष्य की करें तो फिलहाल बाबर एंड कंपनी के पास एक मुकाबला बचा हुआ है. यह मैच उन्हें 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मैच में उन्हें बड़े अंतर से जीत हासिल करने के साथ-साथ नेट रनरेट पर भी अपनी नजर बना कर रखनी होगी.
ये भी पढ़ें:
T20 WC 2024 USA vs IND: टीम इंडिया के सामने इंडियंस, रोहित शर्मा और सुपर-8 के बीच खड़े 8 भारतीय