T20 WC 2024 USA vs IND: टीम इंडिया के सामने इंडियंस, रोहित शर्मा और सुपर-8 के बीच खड़े 8 भारतीय
Advertisement
Advertisement
T20 WC 2024 USA vs IND: 12 जून को यूएसए से होगा टीम इंडिया का मुकाबला
T20 WC 2024 USA vs IND: यूएसए की स्क्वॉड में 8 भारतीय शामिल
T20 WC 2024 USA vs IND: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया 12 जून को इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. अब ऐसा इसलिए है कि क्योंकि रोहित शर्मा एंड कंपनी का अगला मुकाबला यूएसए के साथ होना है. यूएसए की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में टोटल 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय मूल के हैं. ऐसा पहली बार होने वाला है जब यह दोनों टीमें क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. यूएसए के लिए यह उसका पहला टी20 वर्ल्ड कप है. लेकिन ग्रुप ए में भारत के बाद वह दूसरी सबसे मजबूत टीम हैं. अब इसका क्रेडिट उन 8 भारतीय मूल के खिलाड़ियों को भी जाता है जो कि इस टूर्नामेंट में यूएसए की स्क्वॉड का हिस्सा है.
यूएसए में 8 भारतीय
टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं. भारतीय टीम ने पहले आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ 6 रन से बाजी मारी. अगला मुकाबला जीतने के बाद रोहित की सेना सुपर-8 में अपनी जगह बना लेगी. लेकिन टीम इंडिया और सुपर-8 के बीच 8 इंडियंस आकर खड़े हो गए हैं. यह वह भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं जो अब यूएसए की ओर से खेल रहे हैं. अमेरिकी स्क्वॉड में 8 प्लेयर भारतीय मूल के हैं. इनमें कप्तान मोनांक पटेल, निसर्ग पटेल, हरमीत सिंह, जसप्रीत सिंह, नोसथुष केंजिगे, नितीश कुमार, मिलिंद कुमार और सौरभ नेत्रवल्कर, शामिल हैं. खास बात यह है कि भारत के साथ-साथ अमेरिकी खेमे में पाकिस्तानी मूल के भी दो खिलाड़ी हैं, इनमें अली खान और शयान जहांगीर का नाम आता है.
दमदार है यूएसए की टीम
टीम इंडिया वैसे तो इस मुकाबले में सबकी फेवरेट होगी लेकिन यूएसए की टीम ने भी अपने पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की है. उन्होंने पहले कनाडा को 7 विकेट और उसके बाद पाकिस्तान को भी सुपर ओवर में मात दी. इसका मतलब यह है कि 12 जून के मुकाबले में दोनों टीमों के पास जीत के साथ सुपर-8 में अपनी जगह बनाने का मौका होगा. भारतीय टीम के लिए उनकी बल्लेबाजी चिंता का कारण बन सकती है. यूएसए की पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं हैं. पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े नाम जल्दी आउट हो गए थे. हालांकि यूएसए के पास पाकिस्तान के जैसी बॉलिंग लाइनअप नहीं हैं. यही वजह है कि दोनों टीमों के मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए सुपर-8 की राह आसान है.
T20 World Cup 2024: श्रीलंका वर्ल्ड कप से बाहर! बारिश ने छीना आखिरी मौका, नेपाल के खिलाफ धुला मैच
Advertisement