AUS vs NAM: एडम जैम्पा के आगे नामीबिया 72 रन पर ढेर, डेविड वॉर्नर-ट्रेविस हेड ने 5.4 ओवर में दिलाई ऑस्ट्रेलिया को विस्फोटक जीत
Advertisement
Advertisement
AUS vs NAM: ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को हराया
T20 world cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने 5.4 ओवर में हासिल की जीत
ऑस्ट्रेलिया ने 5.4 ओवर में 74 रन बनाकर नामीबिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 24वां मैच नौ विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक जीत के असली हीरो एडम जैम्पा रहे, जिन्होंने 12 रन पर चार विकेट लिए. जैम्पा के आगे नामीबिया की टीम 17 ओवर में 72 रन पर ही ढेर हो गई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड की विस्फोटक पारी की बदौलत 5.4 ओवर में नौ विकेट से जीत कर ली.
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुपर 8 में भी एंट्री कर ली है. तीन मैचों में तीन जीत के साथ उसके कुछ छह अंक हो गए हैं. नामीबिया के लिए सबसे ज्यादा 36 रन कप्तान गेरहार्ड इरास्मस के बनाए. उनके अलावा माइकल वैन लिंगेन ने 10 रन बनाए. इरास्मस और माइकल के अलावा नामीबिया का कोई बल्लेबाज सात रन से ऊपर नहीं पहुंच पाया. तीन बल्लेबाज तो एक रन और दो बल्लेबाज तो जीरो पर ही आउट हो गए. जैम्पा की खौफनाक गेंदबाजी के आगे नामीबिया की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 17 ओवर में ही ऑलआउट हो गई.
वॉर्नर और हेड की विस्फोटक बल्लेबाजी
73 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5.4 ओवर में ही 74 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को विस्फोटक शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 1.4 ओवर में ही 21 रन ठोक दिए थे. वॉर्नर आठ गेंदों पर 20 रन ठोककर पवेलियन लौटे. उनके बाद कप्तान मिचेल मार्श क्रीज पर आए और हेड के साथ मिलकर वो टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए. हेड ने 17 गेंदों में नॉटआउट 34 रन और मार्श ने नौ गेंदों में नॉटआउट 18 रन ठोके.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024: श्रीलंका वर्ल्ड कप से बाहर! बारिश ने छीना आखिरी मौका, नेपाल के खिलाफ धुला मैच
Advertisement