T20 World Cup 2024, Babar Azam : पाकिस्तान की टीम ने अमेरिका और भारत से हार के बाद आखिरकार कनाडा के सामने जीत का खाता खोला. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम लेकिन कनाडा को इतने अंतर से नहीं हरा सकी कि वह पहले ही मैच में अमेरिका के नेट रन रेट को पछाड़ सकती. हालांकि सात विकेट की जीत के बावजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी वर्तमान कप्तान बाबर आजम से नाराज नजर आए और उन्होंने विस्फोटक बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
शाहीन से एक सीरीज बाद छिनी कप्तानी
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को कप्तानी से इस्तीफ़ा देना पड़ा था. उनकी जगह शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान का नया टी20 कप्तान चुना गया. लेकिन शाहीन की कप्तानी में न्यूजीलैंड के सामने टी20 सीरीज हारने के बाद टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बाबर आजम को फिर से कप्तान बना दिया गया.
शाहिद अफरीदी ने क्या कहा ?
अब बाबर आजम के दोबारा कप्तान बनने और पाकिस्तान टीम की पहले दो मैचों में हार के बाद शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर बातचीत में कहा,
देखिये हर इंसान की सोच अलग है और मेरी नजर में बाबर आजम की इज्जत तब ज्यादा बढ़ जाती, अगर वो ये स्टैंड लेते कि मैं अपने प्लेयर्स यानि शाहीन की कप्तानी में ही खेलना चाहता हूं. शाहीन को अगर कप्तान बनाया तो ये काफी गलत तरीका है कि उसको फ़ौरन कप्तानी से हटा दिया गया.
शाह्दी अफरीदी ने बाबर आजम को लेकर आगे कहा,
हर एक मैच में प्रेजेंटेशन के बाद बाबर हमेशा से गेंदबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराते नजर आते हैं. वह कभी खुद जिम्मेदारी क्यों नहीं लेते या फिर मैंने कभी नहीं सुना कि वह बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ते हैं.
ये भी पढ़ें :-