BAN vs NED : शाकिब के धमाके और रिशाद की फिरकी से नीदरलैंड्स हई ढेर, बांग्लादेश की जीत से श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

T20 World Cup 2024, BAN vs NED : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश की टीम ने नीदरलैंड्स को जैसे ही 25 रनों से हराया, उसी पल श्रीलंकाई टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई.

Profile

Shubham Pandey

नीदरलैंड्स के बल्लेबाज का विकेट लेने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी

नीदरलैंड्स के बल्लेबाज का विकेट लेने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी

Highlights:

T20 World Cup 2024, BAN vs NED : बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 25 रनों से हरायाT20 World Cup 2024, BAN vs NED : श्रीलंका की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई

T20 World Cup 2024, BAN vs NED : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को रोमांचक मैच में 25 रन से हराकर सुपर-आठ स्टेज के लिए मजबूत दावा ठोका. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली और उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 159 रन बनाए. इसके बाद स्पिनर रिशाद हुसैन (3 विकेट) की फिरकी के जाल में नीदरलैंड्स फंस गई और 20 ओवरों में 8  विकेट पर 134 रन ही बना सकी, जिससे उसे तीसरे मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. वहीं बांग्लादेश की टीम तीसरे मैच में दूसरी जीत से चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर आ गई. जबकि श्रीलंका की टीम का सफर अब टी20 वर्ल्ड कप में समाप्त हो चुका है. वह तीन मैचों में एक भी जीत नहीं दर्ज कर पाने से ग्रुप स्टेज से अब बाहर हो चुकी है. जबकि उसका एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.

 

बांग्लादेश की शुरुआत रही खराब 


किंग्सटाउन के मैदान में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उसे इसका फायदा मिला. नीदरलैंड्स ने पारी के दूसरे ओवर में स्पिनर आर्यन दत्त को गेंद थमाई और उन्होंने अपने स्पेल की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज व बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को एक रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद आर्यन पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने लिटन दास (एक रन) को अपना शिकार बनाया. दास ने लेग साइड में बड़ा शॉट खेला और साइब्रांड न बेहतरीन कैच लेकर सबको हैरान कर दिया. जिससे बांग्लादेश के 23 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे और दोनों विकेट आर्यन दत्त ने लिए.

 

 

शाकिब ने संभाला मोर्चा 


23 रन पर दो विकेट खोने वाली बांग्लादेश को उनके अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने संभाला. जबकि अन्य सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने 26 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 35 रनों की पारी खेली. इसके बाद महमुदुल्लाह ने 21 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 25 रन बनाए. जबकि शाकिब ने अंत तक 46 गेंदों में 9 चौके से 64 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. शाकिब की बैटिंग से बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया. नीदरलैंड्स के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन ने लिए. 

 

नीदरलैंड्स की शुरुआत रही खराब 

 

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की भी शुरुआत सही नहीं रही और पावरप्ले के भीतर यानि पहले 6 ओवर में ही उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन चले गए. माइकल लेविट और मैक्स ओ दाउद सस्ते में हालते बने. लेविट ने 16 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 18 रन जबकि मैक्स ने 16 गेंदों में तीन चौके से 12 रन बनाए. 


134 रन ही बना सकी नीदरलैंड्स 


32 रन पर दो विकेट खोने वाले नीदरलैंड्स के लिए नंबर तीन पर आने वाले विक्रमजीत सिंह ने 16 गेंद में तीन छक्के से 26 रन बनाए. इसके बाद साइब्रांड ने मोर्चा संभाला और 22 गेंदों में तीन चौके व एक छक्के से 33 रन बनाए. जिससे नीदरलैंड्स का 111 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा और मैदान में आते बॉस दी लीड दूसरी गेंद पर रिशाद हुसैन का दूसरा शिकार बन गए. जिससे 111 रन पर नीदरलैंड्स की आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी. जबकि नीदरलैंड्स को 24 गेंद में जीत के लिए 44 रन की दरकार थी. इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को मुस्तफिजुर रहमान ने अपना शिकार बनाया और वह 23 गेंदों में तीन चौके से 25 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नीदरलैंड्स के बाकी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके और उनकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 4 ओवर में 33 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट झटके, जबकि दो विकेट तस्कीन अहमद ने भी लिए.  

 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : 'हम कोई गली क्रिकेट टीम के नहीं जो...', शाहीन अफरीदी हुए भावुक, पाकिस्तानी फैंस से को ये बड़ी अपील

T20 World Cup 2024 से बाहर हुई 3 बड़ी टीमें? अब पाकिस्तान किससे कह रहा... रहम करो

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर आई चौंकाने वाली खबर, PCB ने अपनी रिपोर्ट में ऐसा क्या कह दिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share