CAN vs IRE Live Updates, T20 World Cup:पिच रिपोर्ट, वेदर, संभावित प्‍लेइंग इलेवन से लेकर Live Streaming तक, कनाडा vs आयरलैंड मैच की हर एक डिटेल्‍स यहां जानें

Canada vs Ireland T20 World Cup match where to watch and more info: कनाडा और आयरलैंड के बीच मैच का लाइव टेलीकास्‍ट स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. मैच स्‍ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्‍टार पर होगी. 

Profile

किरण सिंह

आयरलैंड को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था

आयरलैंड को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था

Highlights:

CAN vs IRE: कनाडा और आयरलैंड के बीच मुकाबला

T20 World Cup 2024: कनाडा और आयरलैंड की नजर खाता खोलने पर

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 13वें मैच में कनाडा और आयरलैंड की टीम शुक्रवार को न्‍यूयॉर्क में आमने-सामने होगी. दोनों टीमों की नजर अपना खाता खोलने पर है. दोनों ने अपना शुरुआती मैच गंवा चुकी है. कनाडा को ओपनिंग मैच में अमेरिका के हाथों डलास में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि आयरलैंड को टीम इंडिया ने 8 विकेट से हरा दिया था. 

 

न्‍यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर आयरलैंड की टीम 96 रन पर ऑलआउट हो गई थी. भारत ने 46 गेंद पहले आसानी से लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

 

कनाडा की संभावित प्‍लेइंग इलेवन: एरॉन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत सिंह, डिलन हेलीगर, साद बिन जफर (कप्तान), निखिल दत्ता, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन

 

आयरलैंड की संभावित प्‍लेइंग इलेवन:  एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लॉर्कन टकर (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट.


हेड टू हेड रिकॉर्ड:  कनाडा और आयरलैंड के बीच अब तक कुल चार टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें दोनों ने बराबर दो- दो मैच जीते.

 

पिच रिपोर्ट:  कनाडा और आयरलैंड के बीच मुकाबला न्‍यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्‍टेडियम में खेला जाएगा. इस स्‍टेडियम की ड्राप इन पिच बल्‍लेबाजों के लिए मुश्किल रही है. इस वर्ल्‍ड कप के खेले गए दो मैच में पहली पारी में औसत स्‍कोर 87 का रहा. दोनों मैच टारगेट हासिल करने वाली टीम ने जीते.


वेदर रिपोर्ट:  AccuWeather के अनुसार न्‍यूयॉर्क में 15 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है. तापमान 27 से 28 डिग्राी सेल्सियस के बीच रहने की उम्‍मीद है.


CAN vs IRE की लाइव स्‍ट्रीमिंग 


कनाडा और आयरलैंड के बीच मुकाबला सात जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा. मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्‍टार एप पर होगी. वहीं लाइव टेलीकास्‍ट स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. 

 

ये भी पढ़ें- 

MS Dhoni Nick Name: माही नहीं यह था धोनी का पहला निकनेम, टीम इंडिया में आने पर बदला फिर चेन्नई में मिली बड़ी उपाधि

'बाबर आजम की टीम IMF कर्ज के लिए हारी, अभी तक पैसे नहीं मिले', पाकिस्‍तान की हार पर भड़का दिग्‍गज, IND vs PAK मैच पर भी की भविष्‍यवाणी, Video

SCOT vs NAM: नामीबिया को हराकर स्‍कॉटलैंड बना नंबर वन, ऑस्‍ट्रेलिया से निकला आगे, 17 गेंदों पर 35 रन ठोककर छाए माइकल लीस्क

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share