MS Dhoni Nick Name: माही नहीं यह था धोनी का पहला निकनेम, टीम इंडिया में आने पर बदला फिर चेन्नई में मिली बड़ी उपाधि

MS Dhoni Nick Name: माही नहीं यह था धोनी का पहला निकनेम, टीम इंडिया में आने पर बदला फिर चेन्नई में मिली बड़ी उपाधि
2007 टी20 वर्ल्ड कप से लेकर 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जैसे आईसीसी खिताब भारत ने एमएस धोनी के नेतृत्व में ही जीते थे

Story Highlights:

महेंद्र सिंह धोनी भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने खेल के मैदान पर कामयाबी से कई निकनेम हासिल किए हैं.

MS Dhoni nick name: महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ऐसे कप्तान जिन्होंने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाई. 2007 टी20 वर्ल्ड कप से लेकर 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जैसे आईसीसी खिताब भारत ने उनके नेतृत्व में ही जीते थे. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन आईपीएल के जरिए अभी भी खेल के मैदान पर सक्रिय हैं. वे चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. इस टीम ने भी उनकी कप्तानी में काफी कामयाबी हासिल की. सीएसके के नाम पांच आईपीएल खिताब है और यह टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीमों में से हैं. धोनी ने अपने खेल के साथ ही कई निकनेम भी बटोरे.

धोनी को कप्तान के तौर पर कामयाबी हासिल करने की वजह से 'कैप्टन कूल' कहा जाता है. ऐसा उन्हें उनके मैदान पर शांत स्वभाव के चलते कहते हैं. इसके अलावा 'माही', 'एमएसडी', 'माही भाई', 'धोनी', 'फिनिशर' कहकर भी उन्हें बुलाया जाता है. लेकिन धोनी जब क्रिकेटर नहीं बने थे तब भी उनका एक निकनेम था और यह उन्हें परिवार से मिला था. इस निकनेम के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं और बहुत सारे फैंस को तो पता ही नहीं है. लेकिन धोनी ने खुद से एक अपने निकनेम की कहानी सुनाई थी. उन्होंने बताया था कि उनका निकनेम 'मही' था. महेंद्र का छोटा रूप है. धोनी ने इस बारे में कहा- 

मेरा निकनेम माही है. लेकिन पहले यह मही हुआ करता था जो मेरे नाम का शॉर्ट रूप है. इसके बाद सब लोग मुझे माही कहने लगे तो बेहतर है कि एक ही नाम रखा जाए.

धोनी को करियर के आखिरी दिनों में सभी लोग माही भाई कहने लगे. वे खुद टीम में आने वाले खिलाड़ियों से कहा करते थे कि उन्हें सर कहने की बजाए 'एमएसडी', 'माही' या 'माही भाई' कहा जाए. ऐसे में सभी लोग 'माही भाई' ही कहने लगे. धोनी को एक निकनेम चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने से भी मिला है. लगातार यहां टीम को कामयाबी दिलाने से तमिलनाडु के फैंस ने उन्हें 'थला' कहना शुरू किया. इसके बाद से वे सीएसके फैंस के लिए 'थला' हो गए.

 

 

ये भी पढ़ें- 

'बाबर आजम की टीम IMF कर्ज के लिए हारी, अभी तक पैसे नहीं मिले', पाकिस्‍तान की हार पर भड़का दिग्‍गज, IND vs PAK मैच पर भी की भविष्‍यवाणी, Video

SCOT vs NAM: नामीबिया को हराकर स्‍कॉटलैंड बना नंबर वन, ऑस्‍ट्रेलिया से निकला आगे, 17 गेंदों पर 35 रन ठोककर छाए माइकल लीस्क

कौन हैं Nitish Kumar? तीन देशों में क्रिकेट खेले, दो टीमों के लिए वर्ल्‍ड कप में पेश की चुनौती, अब पाकिस्‍तान के खिलाफ बने अमेरिका के 'इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर'