T20 World Cup: 'कूड़े में डालो', इंग्लैंड से करारी शिकस्त के बाद डेरेन सैमी ने वेस्ट इंडीज टीम से क्यों कहा ऐसा?

वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को सेंट लूसिया में खेले गए मैच में 181 रन का लक्ष्य दिया था. इसे इंग्लिश टीम ने महज दो विकेट खोकर 15 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

Profile

Shakti Shekhawat

वेस्ट इंडीज दो बार टी20 वर्ल्ड कप का विजेता है.

वेस्ट इंडीज दो बार टी20 वर्ल्ड कप का विजेता है.

Highlights:

वेस्ट इंडीज को इंग्लैंड से आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी.

वेस्ट इंडीज को सेमीफाइनल में जाने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे.

वेस्ट इंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन कोच डेरेन सैमी इस नतीजे को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है. उन्होंने मैच के बाद वेस्ट इंडीज टीम से कहा कि इस हार को कूड़े में डालो. सैमी ने जोर दिया कि विंडीज टीम अभी भी तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है. वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को सेंट लूसिया में खेले गए मैच में 181 रन का लक्ष्य दिया था. इसे इंग्लिश टीम ने महज दो विकेट खोकर 15 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. फिल सॉल्ट और जॉनी बेयरस्टो ने 97 रन की अटूट साझेदारी करते हुए लक्ष्य की रेखा पार की.

 

सैमी ने कहा कि उस पिच पर टीम जीत के स्कोर से कम से कम 25 रन दूर थी. इस मैच के दौरान वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने 51 डॉट बॉल खेली. मैच के नतीजे के हिसाब से यह निर्णायक रही. सैमी ने मैच के बाद नतीजे को लेकर कहा,

 

यह खेल का हिस्सा है. इस हार से हमारा जोश कम नहीं होगा. हमें अभी भी भरोसा है कि हमारे पास ऐसी टीम जो वर्ल्ड कप जीत सकती है और मैं खिलाड़ियों से यही कहूंगा, इस खेल को भूलो और कूड़े में डालो. और हम बारबडोस जाएंगे जहां हम अमेरिका के खिलाफ जीतेंगे और फिर रविवार को एंटीगा में साउथ अफ्रीका से मुकाबला है. किसी ने नहीं कहा कि यह आसाना है. टूर्नामेंट में अच्छी टीमें है. आज हमारे सामने डिफेंडिंग चैंपियंस थे और वे हमसे अच्छा खेले. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे लिए टूर्नामेंट खत्म हो गया. हमारी किस्मत हमारे हाथों में है और मुझे लगता है कि मेरे पास 15 खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि हम यह टूर्नामेंट जीत सकते हैं.

 

वेस्ट इंडीज पहला मैच गंवाने के बाद सुपर-8 के ग्रुप 2 के शुरुआती चरण में सबसे नीचे है. उसे अब अगले दोनों मैच जीतने होंगे. सैमी ने कहा कि अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है. अब टीम को सभी मैच जीतने होंगे और इसी पर ध्यान है. 
 

ये भी पढ़ें

सौरभ नेत्रवलकर IPL 2025 में RCB के लिए खेलेंगे! हेड कोच ने खोल दिए पत्ते, बोले- उसने छप्पर फाड़ दिया
IND vs AFG : 9 गेंद में रोहित शर्मा लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के सामने फिर से कैसे हुए ढेर, आंकड़ों ने खोली पोल, देखें Video
हनुमा विहारी ने चंद्रकांत पंडित को दिया धोखा, NOC मिलने के बाद मध्य प्रदेश के लिए खेलने से किया मना, कप्तानी भी ठुकराई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share