ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और एरोन फिंच ने डेविड वॉर्नर के 2018 बॉल टेमरिंग विवाद पर हाल ही में दिए गए बयान पर अपनी राय रखी है. दोनों ही पूर्व खिलाड़ियों ने साफ कहा कि डेविड वॉर्नर को ये सभी बातें अभी नहीं कहनी थी. ये उनके लिए सही समय नहीं है क्योंकि वो इंटरनेशनल क्रिकेट पर पर्दा डाल रहे हैं. न्यूजकॉर्प और क्रिकेट.कॉम.एयू पर बात करते हुए वॉर्नर ने कहा था कि साल 2018 से लेकर अब तक मैं ही इसे झेल रहा हूं और जो भी कुछ हुआ था उसे मैं हमेशा याद रखूंगा.
ADVERTISEMENT
मैंने ही झेला है सबकुछ: वॉर्नर
बता दें कि वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर भले ही खत्म हो जाए लेकिन केपटाउन में खेलने और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का कप्तान बनने पर उनपर अभी भी रोक है. वॉर्नर ने साल 2022 में इन फैसलों को पलटने की अपनी सारी कोशिशें खत्म कर दी. स्टीव स्मिथ जिनपर एक साल का बैन और कप्तानी पर रोक लगा गई थी उन्होंने पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली. जबकि कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा था.
वॉर्नर की टाइमिंग गलत: क्लार्क
ऐसे में अब क्लार्क ने ईएसपीएन पर बात करते हुए कहा कि मैं समझ सकता हूं कि डेवी कहां से आ रहे हैं. उन्होंने जो भी कुछ कहा है वो सही है. लेकिन उनकी टाइमिंग सही नहीं है. मुझे नहीं लगता ये कहना सही होगा कि सबकुछ सिर्फ उन्होंने ही झेला. ऐसा नहीं है बैनक्रॉफ्ट को भी परेशानी हुई और यही कारण है कि वो अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं आ पाए हैं. स्टीव स्मिथ ने भी झेला और ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी गंवाई. मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप के बीच में ये सबकुछ कहना सही नहीं है. क्योंकि टीम में कई और भी खिलाड़ी हैं जो इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहेंगे. लेकिन वॉर्नर ने जो भी कहा है वो सही है.
क्लार्क ने साफ कहा कि वॉर्नर की ये कहानी अक्सर उनसे जुड़ी रहेगी. लेकिन वो एक शानदार खिलाड़ी के तौर पर जाने जाएंगे. अगर ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप जीत जाता है वो कमिंस, हेड और स्टार्क के साथ चौथे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जो तीनों फॉर्मेट में तीन फाइनल खेल चुके हैं. इसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप जीत शामिल है.
बता दें कि एरोन फिंच भी वॉर्नर के बयान से चौंक गए. उन्होंने कहा कि क्लार्क ने वॉर्नर को लेकर सही कहा है. लेकिन ये थोड़ा अजीब है. वहीं जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट रिटायरमेंट के दौरान उस्मान ख्वाजा ने वॉर्नर के बर्ताव को लेकर बातें बताई थीं. ख्वाजा ने कहा था कि वॉर्नर को कोच अलग तरह से खेलने के लिए कह रहे हैं. ऐसे में साल 2019 के बाद से जब से उनकी वापसी हुई है हमें एक अलग वॉर्नर देखने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-