SA vs USA: साउथ अफ्रीका का T20 World Cup 2024 में सबसे बड़ा कमाल, 2009 के बाद पहली बार बना ये रिकॉर्ड
Advertisement
Advertisement
SA vs USA: साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया
SA vs USA: साउथ अफ्रीका की इस टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत
साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को रोमांचक मुकाबले में हराकर टी20 वर्ल्ड कप में अपने सुपर 8 अभियान का विजयी आगाज किया. साउथ अफ्रीकी टीम अपने पहले सुपर 8 मैच में हारते- हारते बची. एडन मार्करम की टीम ने 18 रन से जीत हासिल की. इसी के साथ साउथ अफ्रीकी टीम ने इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा कमाल कर दिया. पहले बैटिंग करते हुए मार्करम की टीम ने क्विंटन डि कॉक की 74 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 194 रन बनाए. 195 रन के जवाब में अमेरिकी टीम खूब लड़ी, मगर 20 ओवर में वो 6 विकेट पर 176 रन ही बना पाई.
एंड्रीस गॉस ने 47 गेंदों में नॉटआउट 80 रन की पारी खेलकर एक समय तो साउथ अफ्रीका को टेंशन दे दी थी, मगर कगिसो रबाडा ने 18 रन पर तीन विकेट लेकर अपनी टीम को हार से बचा लिया. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की ये लगातार 5वीं जीत है. इससे पहले उसने अपने चारों ग्रुप मैच जीते. लगातार 5वीं जीत हासिल करने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने वो कर दिखाया, जो उसने साल 2009 में किया था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीकी टीम की संयुक्त सबसे लंबी जीत का सिलसिला है. इससे पहले साल 2009 टी20 वर्ल्ड कप में उसने लगातार पांच जीत थे.
SA vs USA मैच में बने ये रिकॉर्ड
एनरिक नॉर्किया ने इस मैच में 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिया. इसी के साथ उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 30 विकेट लेने के मामले में डेल स्टेन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
अमेरिका के सलामी बल्लेबाज गॉस इस मुकाबले में 80 रन पर नाबाद रहे, मगर इसके बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ है कि टारगेट का पीछा करते हुए मैच गंवाने वाली टीम का ओपनर नॉटआउट रहा. इससे पहले क्रिस गेल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 63 रन, 2010 में सलमान बट न्यूजीलैंड के खिलाफ 67 रन, 2022 में मैक्स श्रीलंका के खिलाफ 71 रन पर नाबाद रहे थे.
ये भी पढ़ें :-
Advertisement