डेविड वॉर्नर ने संन्यास पर लगा दी मुहर, दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज को बताया अपना उत्तराधिकारी, लिखा- अब तुम्हारे...

ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्ट इंडीज में हो रहे टूर्नामेंट के सुपर-8 राउंड से बाहर हो गई. इसके साथ ही डेविड वॉर्नर के शानदार इंटरनेशनल करियर का अंत हुआ.

Profile

Shakti Shekhawat

डेविड वॉर्नर का आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के सामने रहा.

डेविड वॉर्नर का आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के सामने रहा.

Highlights:

डेविड वॉर्नर के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच भारत के खिलाफ रहा.

डेविड वॉर्नर ने कह दिया था कि टी20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट होगा.

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के साथ ही पूरा हो गया. वे टेस्ट और वनडे क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके थे और टी20 वर्ल्ड कप को अपना आखिरी टूर्नामेंट बताया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्ट इंडीज में हो रहे टूर्नामेंट के सुपर-8 से बाहर हो गई. इसके साथ ही वॉर्नर के शानदार करियर का अंत हुआ. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस पर मुहर लगा दी. वॉर्नर ने उभरते हुए तूफानी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क को अपना उत्तराधिकारी बताया.

 

वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर मैक्गर्क के साथ फोटो पोस्ट की और लिखा, ‘अब तुम्हारे हवाले चैंपियन जेक फ्रेजर मैक्गर्क.’ ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए साथ में खेले थे. 22 साल के मैक्गर्क ने अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए दो वनडे खेले हैं. इनमें 221.73 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. नवंबर 2019 में उन्होंने 17 साल की उम्र में विक्टोरिया के लिए फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए डेब्यू करते हुए अर्धशतक जमाए थे. उन्हें वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया का सबसे तूफानी उभरता हुआ बल्लेबाज माना जा रहा है.

 

 

मैक्गर्क ने आईपीएल में किया था धमाल

 

मैक्गर्क ने आईपीएल में दिल्ली के लिए विध्वंसक खेल के जरिए सबको प्रभावित किया था. उन्होंने नौ मैच में 234.04 की स्ट्राइक रेट से 330 रन जुटाए थे. इस दौरान 32 चौके व 28 छक्के उनके बल्ले से निकले थे. वे इस सीजन के सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे. मैक्गर्क टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के दावेदार भी थे. लेकिन वॉर्नर, ट्रेविस हेड के रहते उनकी जगह नहीं बन पाई.

 

कैसा रहा डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर

 

वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर 15 साल लंबा रहा. वे 2009 में 22 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए थे. उन्होंने 112 टेस्ट में 8786, 161 वनडे में 6932 और 110 टी20 इंटरनेशनल में 3277 रन बनाए. वे आधुनिक क्रिकेट के ऑल फॉर्मेट के सबसे उम्दा बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उनके रहते ऑस्ट्रेलिया ने दो वर्ल्ड कप और एक टी20 वर्ल्ड कप जीता.

 

ये भी पढ़ें

Afghanistan Cricket: क्रिकेट के लिए नौजवान ने छोड़ी AK47, बम पहुंचाने के शक में अमेरिकी सेना ने खिलाड़ी को मार डाला, हैरतअंगेज है अफगान क्रिकेट की कहानी

Asia Cup 2024 का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान की इस दिन होगी टक्कर, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले

टीम इंडिया में नहीं हुआ सेलेक्शन तो भारतीय स्टार ने लिया इंग्लैंड में खेलने का फैसला, IPL 2024 में बनाए थे 500 प्लस रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share