T20 World Cup 2024 से इंग्लैंड को बाहर मानने वाले फैंस को जोस बटलर का तगड़ा जवाब, 19 गेंद में जीत के बाद नासिर हुसैन की बोलती कर दी बंद, जानें क्या है मामला ?

T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड की टीम ने ओमान को 47 रन पर ढेर करने के बाद 19 गेंद में मैच जीतकर सुपर-आठ के लिए ठोका मजबूत दावा.

Profile

Shubham Pandey

जोस बटलर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन

जोस बटलर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन

Highlights:

T20 World Cup 2024 : इंग्लैंड ने ओमान को 19 गेंद में ही हराया टी20 मैच

T20 World Cup 2024 : इंग्लैंड की जीत के बाद जोस बटलर ने आलोचकों को दिया करार जवाब

T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत इंग्लैंड के लिए भी ख़ास नहीं रही और पहला मैच स्कॉटलैंड खिलाफ बारिश के चलते रद्द हो गया. जबकि दूसरे मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली तो चारों तरफ चर्चा चलने लगी कि इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकती है. इसके बाद इंग्लैंड ने ओमान के सामने 19 गेंद में मैच जीतकर धमाका किया और अपना नेट रन रेट -1.8 से सीधा +3.081 पर पहुंचा दिया. ऐसे में ओमान को हराने के बाद इंग्लैंड की आलचना करने वाले फैंस और पूर्व खिलाड़ियों की कप्तान जोस बटलर ने बोलती बंद कर डाली.


जोस बटलर ने क्या कहा ?


ओमान को 47 रन पर ढेर करने के बाद इंग्लैंड ने 19 गेंद में ही टारगेट को चेज कर दिया. इस तरह धमाकेदार जीत के बाद जोस बटलर का पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इंग्लैंड पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन इंटरव्यू कर रहे थे. तभी बटलर ने उनसे बातचीत के दौरान इंग्लैंड के बाहर होने जैसी बातों को लेकर कहा,

 

मैं कई सालों से ये काम कर रहा हूं और जानता हूं कि कैसे कब और क्या करना है. आप जैसे लोग कैसे कुछ कमेंट कर सकते हैं. लेकिन कोई बात नहीं, ये सब आपकी जॉब का हिस्सा है. मैं इतना बुरा नहीं मान रहा. हम जानते हैं कि ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा है. हमारी टीम में काफी अधिक आत्मविश्वास है और हमारा एक और बड़ा मैच आने वाला है.

 


इंग्लैंड की टीम के लिए सुपर-आठ की राह हुई आसान 


इंग्लैंड टीम की बात करें तो ग्रुप सी में अभी तक खेले गए तीन मैचों में उनकी टीम एक जीत, एक हार और एक मैच रद्द होने से तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ गई है. अब इंग्लैंड को अगर सुपर-आठ में जाना है तो ऑस्ट्रेलिया के सामने स्कॉटलैंड की हार से ही बात बनेगी. क्योंकि स्कॉटलैंड की टीम के पास पांच अंक है. अगर स्कॉटलैंड हार जाती है तो इंग्लैंड की टीम को हर हाल में आखिरी मैच में नामीबिया को मात देना होगा. जिससे पांच अंकों के साथ इंग्लैंड क्वालीफाई कर जाएगी. क्योंकि इंग्लैंड का नेट रन रेट अब स्कॉटलैंड से काफी बेहतर हो चुका है.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024: भारत के दो सुपर-8 मैच तय, यहां जानें तीसरी संभावित टीम और पूरे शेड्यूल की डिटेल्‍स

T20 World Cup: न्यूजीलैंड को पहले दौर से बाहर होने पर लगा जोर का झटका, अब भारत में खेलना मुश्किल, पाकिस्तान भी फंसा

T20 WC 2024: वीरेंद्र सहवाग की बात सुन शाकिब अल हसन को लगी मिर्ची, प्लेयर ऑफ दी मैच बनते ही भारतीय दिग्गज की बात पर किया रिएक्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share