IND vs AUS: अक्षर पटेल के एक हाथ से लिए गए कैच ने छीन ली ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत, रोहित शर्मा के प्लान के आगे सब हुआ फेल

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाउंड्री पर अक्षर पटेल ने वो कैच लिया जिसने पूरा मैच पलट दिया. ये कैच सेट बल्लेबाज मिचेल मार्श का था जो कुलदीप की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद पूरा मैच बदल गया.

Profile

Neeraj Singh

बाउंड्री लाइन पर अक्षर पटेल का एक हाथ से कैच

बाउंड्री लाइन पर अक्षर पटेल का एक हाथ से कैच

Highlights:

IND vs AUS: अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक हाथ से कैच लपक लियाIND vs AUS: पटेल के इस कैच ने पूरा मैच पलट दिया

क्रिकेट में अक्सर ये कहा जाता है कि कैच पकड़ों मैच जीतो. सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सुपर 8 मुकाबले के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. 206 रन के लक्ष्य के दौरान ऑस्ट्रेलिया को सबसे पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा जब ये बल्लेबाज सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गया. लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के बीच 48 गेंद पर 81 रन की साझेदारी ने पूरा मैच पलट दिया और ऐसा लगने लगा था कि भार के हाथों से फिर मैच फिसल गया.

 

अक्षर पटेल का हैरतअंगेज कैच


लेकिन मैच के बीच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बाउंड्री पर वो कैच लिया जिसे देख हर फैन ने दांतों तले अंगुली दबा ली. अक्षर पटेल ने मिचेल मार्श खतरनाक कैच लिया जिसने सभी को चौंका दिया. कप्तान रोहित शर्मा को भी अपना आंखों पर यकीन नहीं हुआ कि आखिर ये कैसे हुआ.

 

 

 

पटेल के कैच ने पलटा मैच


9वें ओवर की फाइनल गेंद पर कुलदीप यादव ने लेंथ बॉल फेंकी जिसे मार्श ने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डीप मिड विकेट पर शॉट खेल दिया. ऐसे में अक्षर ने पूरी जान से हवा में छलांग लगाई जिसका नतीजा ये हुआ कि मार्श का कैच एक हाथ में फंस गया. मार्श लेफ्टी हैं लेकिन उन्होंने ये कैच दाएं हाथ में लिया. इस कैच के लेते हर खिलाड़ी झूम पड़ा और सभी ने जाकर अक्षर पटेल को गोदी में उठा लिया.

 

इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस बात पर हामी भरी कि अगर अक्षर पटेल ने वो कैच नहीं लिया होता तो ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत जाती. अक्षर ने एकदम परफेक्ट समय पर हवा में उछल कर ये कैच लिया जिसके चलते टीम इंडिया को जीत मिली. बता दें कि अर्शदीप सिंह ने मैच में 3 विकेट लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 1, अक्षर पटेल ने 1 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. अब टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना है. वहीं अफगानिस्तान की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी. 
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ भारत शान से सेमीफाइनल में, रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, अब अफगानिस्तान जीता तो कंगारू बाहर

IND vs AUS: रोहित शर्मा के तूफान नहीं इन दो खिलाड़ियों ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पक्‍की की टीम इंडिया की जीत, सचिन तेंदुलकर ने बताया क‍ैसे?

IND vs AUS : टीम इंडिया बिना सेमीफाइनल खेले कैसे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाएगी जगह, ऑस्ट्रेलिया पर जीत से ये क्या हुआ ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share