IND vs AUS: रोहित शर्मा बनने वाले हैं टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान! खतरे में बाबर आजम की बादशाहत

IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. रोहित एक जीत से सेमीफाइनल की सीट पक्की करने के साथ T20Iके सबसे सफल कप्तान बन सकते हैं.

Profile

SportsTak

रोहित शर्मा और बाबर आजम

रोहित शर्मा और बाबर आजम

Highlights:

IND vs AUS: रोहित शर्मा के पास T20I में सबसे सफल कप्तान बनने का मौका

IND vs AUS: बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे रोहित शर्मा!

Most Wins As T20I Captain: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम की नजर सेमीफाइनल के टिकट पर होगी. सुपर-8 के पहले 2 मैच जीतकर भारतीय टीम ग्रुप-1 में 4 अंक के साथ टॉप पर है. सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वह सीधा सेमीफाइनल का टिकट कटा लेंगे. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में एक तीर से दो शिकार कर सकते हैं. रोहित सिर्फ एक जीत से सेमीफाइनल की सीट पक्की करने के साथ-साथ टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान भी बन सकते हैं. इस मामले में उनके पास बाबर आजम की बराबरी करने का मौका होगा.

 

वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रोहित की नजर

 

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे सफल कप्तान बन सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाजी मारकर वह बतौर कप्तान बाबर आजम के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में बाबर आजम सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं. उन्होंने 85 टी20 मैचों में 48 बार बाजी मारी है. रोहित शर्मा अबतक 47 मैच जीत चुके हैं. बाबर के आंकड़ों की बराबरी करने के लिए उन्हें एक और जीत की दरकार है. यूगांडा के ब्रायन मसाबा ने 45, इयोन मोर्गन ने 44 और असगर अफगान ने 42 मैच जीते हैं.

 

T20I में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत

 

बाबर आजम - 48
रोहित शर्मा - 47
ब्रायन मसाबा - 45
इयोन मॉर्गन - 44
असगर अफगान - 42

 

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच में हार का मुंह नहीं देखा है. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में लगातार 3 जीत हासिल कर सुपर-8 में अपनी जगह बनाई थी. सुपर-8 राउंड में भी रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पहले अफगानिस्तान फिर बांग्लादेश को हराया. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाजी मारकर वह सीधा सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेंगे. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अबतक 5 मैच खेले हैं. जिनमें से 4 मैचों में टीम इंडिया और एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS, Weather Forecast: क्‍या भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला धुल जाएगा? सेंट लूसिया की भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, जानें टीम इंडिया के आखिरी सुपर 8 मैच का वेदर अपडेट

WI vs SA: रबाडा-यानसन के बीच कैच के चक्‍कर में जोरदार टक्‍कर, खिलाड़ियों की हालत देख मैदान पर मची अफरातफरी, जानें दोनों का हेल्‍थ अपडेट

USA vs ENG : क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक और जोस बटलर के तूफ़ान से उड़ा अमेरिका, इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share