IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. हालांकि उनकी ओपनिंग जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. पहले 5 मैचों के दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से केवल एक अर्धशतकीय पारी आई है. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. अब बीच टूर्नामेंट में पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने रोहित-विराट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि मौजूदा टूर्नामेंट में यह दोनों खिलाड़ी अपने टी20 करियर का आखिरी मुकाबला खेलने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
रोहित-विराट का आखिरी टूर्नामेंट
साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जनवरी 2024 में टी20 इंटरनेशनल में अपना कमबैक किया था. दोनों ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी. अब इन दोनों दिग्गजों को लेकर वसीम जाफर ने बड़ा दावा किया है. उनका मानना है कि हम रोहित-विराट को टी20 फॉर्मेट में आखिरी बार खेलते हुए देख रहे हैं. वसीम जाफर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
मुझे लगता है कि वे दोनों टी20 विश्व कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लेंगे. यह अंततः उनका निर्णय है और चयनकर्ताओं का भी निर्णय है. हालांकि वे आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन मेरा मानना है कि हम उन्हें टी20 विश्व कप में आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल में देख रहे हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा ने साल 2007 में टीम इंडिया के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह साल 2007 में टी20 चैंपियन बनने वाली टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने टी20 इंटरशनल में 155 मैचों में अभी तक 4073 रन बनाए हैं. वहीं बात अगर विराट कोहली की करें तो उन्होंने 2010 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. कोहली 122 मुकाबलों में 4103 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT