IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है. इस मैच में जीत हासिल कर टीम की नजर सेमीफाइनल का टिकट पाने पर होगी. ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ मुकाबले से पहले भी भारतीय टीम का माहौल खुशनुमा है. भारतीय खिलाड़ी लगातार जीत के कारण अच्छे मूड में हैं. टीम इंडिया के अंदर मौज मस्ती वाले माहौल का अंदाजा बीसीसीआई की लेटेस्ट वीडियो से लगाया जा सकता है. हाल ही में बस से सेंट लूसिया स्टेडियम जाते वक्त युजवेंद्र चहल कंडक्टर के रोल में नजर आए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच सेंट लूसिया में ही खेला जाना है.
ADVERTISEMENT
बस कंडक्टर बने युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. आए दिन उनकी मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. हाल ही में बीसीसीआई ने भी चहल की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में चहल बस से बाहर हाथ निकाल कर 'ग्राउंड, ग्राउंड... ग्राउंड' चिल्ला रहे थे. वह खिलाड़ियों को उसी तरह से आवाज दे रहे जैसे कोई बस कंडक्टर देता है. बोर्ड की इस लेटेस्ट वीडियो में खिलाड़ियों की तैयारी के साथ-साथ फैंस की तैयारी भी साफ देखी जा सकती है. टीम इंडिया की जर्सी में हाथ में तिरंगा लेकर फैंस जश्न मना रहे हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को टीम इंडिया सुपर-8 का अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाली है. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मैच जीतकर सुपर-8 राउंड में अपनी जगह बनाई थी. इसके बाद सुपर-8 में उन्होंने पहले अफगानिस्तान और फिर बांग्लादेश को मात दी थी. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया सेमीफाइनल की सीट पक्की कर लेगी. वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की करें उन्हें अपनी सेमीफाइनल की उम्मीद जिंदा रखने के लिए भारत के खिलाफ आखिरी मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें :-