टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. पहले ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-8 राउंड को मिलाकर भारतीय टीम ने लगातार 6 जीत दर्ज की. सेमीफाइनल से पहले के सफर में भारतीय गेंदबाजों ने बेहद अहम रोल अदा किया. इनमें कुलदीप यादव भी शामिल हैं. कुलदीप को ग्रुप स्टेज में अमेरिका की पिच पर मौका नहीं मिला था. लेकिन वेस्ट इंडीज में उन्होंने दमदार खेल दिखाया. 3 मैचों में वह 7 विकेट निकाल चुके हैं. हालांकि इस दौरान उनका पहले वाला सेलिब्रेशन देखने को नहीं मिला. जिसको लेकर अर्शदीप सिंह ने भी उनसे सवाल किया. बीसीसीआई ने सेमीफाइनल से पहले अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव के बीच एक बातचीत की वीडियो शेयर की है. जिसमें कुलदीप ने अपने खेल और सेलिब्रेशन के बारे में बात की.
ADVERTISEMENT
क्यों ठंडा पड़ा कुलदीप का सेलिब्रेशन?
कुलदीप यादव ने सुपर-8 राउंड में भारतीय टीम के लिए 3 मैचों के दौरान 7 विकेट हासिल किए. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट निकाले. लेकिन इस बीच मैदान पर उनका पहले जैसा सेलिब्रेशन नहीं दिखा. इसको लेकर जब अर्शदीप ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने वजह भी बताई. साथ ही कुलदीप ने उस प्लान से भी पर्दा उठाया जिसके तहत वह टूर्नामेंट में गेंदबाजी कर रहे. कुलदीप ने कहा,
पता नहीं, मुझे लगता है कि जब ज्यादा अच्छी बॉल पड़ जाए तो उसपर जंप आ जाती है. जो मैं प्लान करता हूं, उसमें हमेशा कोशिश करता हूं कि बैट्समैन से एक कदम आगे रहूं. अगर वह स्वीप मारने वाला है तो मेरा प्लान क्या है. मुझे पता होना चाहिए कि बल्लेबाज क्या करता चाहता? तो हमेशा मैं अपने आप को जगाए रखता हूं.
बता दें कि कुलदीप यादव पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट के प्रमुख स्पिनर्स में से एक हैं. वर्ल्ड कप के 3 मैचों में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है. अब यहां से सेमीफाइनल में भी ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें