अफगानिस्तान ने बीते दिन बांग्लादेश को आखिरी सुपर 8 मैच में आठ रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया. अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद तालिबान ने भारत को शुक्रिया कहा है. राशिद खान की अगुआई में अफगान टीम ने पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई. अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.
अफगानिस्तान के इतिहास रचने के बाद तालिबान ने पॉलिटिकल ऑफिस के हेड सुहैल शाहीन ने भारत का धन्यवाद किया. WION न्यूज के अनुसार शाहीन ने कहा -
अफगान क्रिकेट टीम के विकास में निरंतर मदद के लिए हम भारत के शुक्रगुजार रहेंगे. हम वास्तव में इसकी सराहना करते हैं.
अफगान क्रिकेट को भारत की मदद
साल 2014 में भारत सरकार की तरफ से की गई आर्थिक मदद की वजह से कंधार इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बना था. कई भारतीय कंपनियों ने भी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर किया. राशिद खान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, गुलबदीन नईब समेत कई अफगान खिलाड़ी आईपीएल में भी खेलते हैं. अफगान टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी, जबकि भारत डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगा.
ये भी पढ़ें