T20 WC, IND vs PAK : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला नौ जून को न्यूयॉर्क में खेला जाना है. इस मैच का जहां सभी फैंस बेसब्री से इंतजार का रहे हैं. वहीं अब एक समीकरण सामने आया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक नही बल्कि दो मुकाबले खेले जा सकते हैं. भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ही ग्रुप-ए में रखा गया है. जबकि इन टीमों के बीच दूसरा नॉकआउट मुकाबला देखने को मिल सकता है.
ADVERTISEMENT
टी20 वर्ल्ड कप का कैसा है फॉर्मेट ?
दरअसल, साल 2007 से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 देशों की टीमें भाग ले रहीं हैं. इन सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. जिसमे हर एक ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमें सुपर आठ के लिए क्वालीफाई करेंगी. जबकि सुपर-आठ में चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनेंगे और इसमें टॉप-2 पर रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. जिसके बाद फिर 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
भारत-पाकिस्तान मैच के जानिए समीकरण
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फॉर्मेट से अगर माना जाए कि भारत अपने ग्रुप ए में टॉप पर और पाकिस्तान की टीम अगर दूसरे स्थान के साथ सुपर आठ के लिए क्वालीफाई करती है. तब सुपर आठ के ग्रुप-1 में A1, B2, C1, D2 जबकि ग्रुप-2 में A1, B2, C1, D2 टीमें जगह बनाएंगी. इस तरह टीम इंडिया A1 और पाकिस्तान की टीम A2 रहती है. तब सुपर-आठ में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला नहीं होगा. लेकिन भारत अगर अपने सुपर आठ के ग्रुप-1 में टॉप पर रहती है और पाकिस्तान की टीम ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर रहती है. इस सूरत में भारत और पाकिस्तान के बीच 26 मई को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा सकता है. जिससे फैंस को टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा महामुकबला देखने को मिल सकता है. लेकिन इसके लिए समीकरणों का सही बैठना काफी जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें :-