T20 World Cup 2024 USA Squad : टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून माह में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है. ऐसे में बतौर मेजबान पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले अमेरिका ने भी अपनी टीम का ऐलान कर डाला. जिसमें भारत और पाकिस्तना के खिलाड़ी मिलकर यूएसए को जीत दिलाते नजर आएंगे. इसमें भारत के सात खिलाड़ी और पाकिस्तान दो खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. अब ये भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को टक्कर देंगे क्योंकि अमेरिका और भारत को एक ही ग्रुप में रखा गया है.
ADVERTISEMENT
भारत-पाकिस्तान के 9 खिलाड़ियों को मौका
यूएसए की टीम में न्यूजीलैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को भी शामिल किया गया है. जबकि मोनांक पटेल (भारतीय मूल के अमेरिकी कप्तान), हरमीत सिंह (भारत), मिलिंद कुमार(भारत), जेसी सिंह (भारत), निसर्ग पटेल(भारत), नितीश कुमार(भारत), सौरभ नेथ्रालवकर(भारत) जैसे सात भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने जगह बनाई तो पाकिस्तानी मूल के अली खान और शायन जहांगीर को भी शामिल किया गया है. इस तरह कुल मिलाकर भारत-पाकिस्तान के 9 खिलाड़ी अमेरिका के लिए खेलते नजर आएंगे.
भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में अमेरिका
वहीं अमेरिकी टीम को ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा की टीम के साथ रखा गया है. अमेरिका की क्रिकेट टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलती नजर आएगी. जिसमें इस बार सबसे अधिक कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं और 55 मैच खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज दो जून से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएस की टीम (T20 World Cup 2024 USA Squad) :- मोनांक पटेल (भारतीय मूल के अमेरिकी कप्तान), एरोन जोंस (उप-कप्तान), एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड), अली खान (पाकिस्तान), हरमीत सिंह (भारत), जेसी सिंह, मिलिंद कुमार(भारत), निसर्ग पटेल(भारत), नितीश कुमार(भारत), नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्रालवकर(भारत), शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर(पाकिस्तान).
रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT