T20 World Cup 2024 के लिए 20 अंपायर और 6 मैच रेफरी के नामों का हुआ ऐलान, भारत के इन तीन लोगों को मिला अहम रोल
Advertisement
Advertisement
T20 World Cup 2024 Match Officials List : टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी का बड़ा ऐलान
T20 World Cup 2024 Match Officials List : मैच रेफरी और अंपायर्स की लिस्ट आई सामने
T20 World Cup 2024 Match Officials List : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अगले माह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर पूर जोर तैयारी में जुटी हुई है. इस टूर्नामेंट के लिए भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सहित तमाम देशों ने जहां अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर डाला. वहीं अब आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अंपायर्स की लिस्ट और मैच रेफरी के नामों का ऐलान कर डाला. जिसमें भारत के कुल तीन लोग ही जगह बना सके हैं.
पहली बार 20 देश लेंगे भाग
टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन साल 2007 में खेला गया था और इस बार टूर्नामेंट का नौवां एडिशन वेस्टइंडीज व अमेरिका की सह मेजबानी में खेला जाना है. जिसमें पहली बार सबसे अधिक 20 टीमें भाग ले रही हैं और कुल 55 मैच खेले जाने हैं. इसका आगाज दो जून 2024 से होगा जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. जिसके लिए आईसीसी ने कुल 26 मैच ऑफिशियल के नामों का ऐलान कर डाला.
आईसीसी के जनरल मैनजर ने अंपायर्स और मैच रेफरी के नामों के ऐलान पर कहा,
20 टीमों के बीच 55 मुकाबले खेले जाएंगे और 28 दिन तक ये वर्ल्ड कप पहली बार टी20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा एडिशन होगा. मुझे अपने अंपायर्स और मैच रेफरी पर पूरा भरोसा है कि वह मजबूती से सही फैसले लेंगे. मैं उन सभी को बेहतरीन टूर्नामेंट के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 20 अंपायर्स :- क्रिस ब्राउन (न्यूजीलैंड), कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), क्रिस गैफनी (न्यूजीलैंड), माइकल गफ (इंग्लैंड), एड्रियन होल्डस्टॉक (दक्षिण अफ्रीका), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), अल्लाहुद्दीन पालेकर (दक्षिण अफ्रीका), रिचर्ड केटलबोरो ( इंग्लैंड), जयारमन मदनगोपाल (भारत), नितिन मेनन (भारत), सैम नोगाजस्की (ऑस्ट्रेलिया), अहसान रजा (पाकिस्तान), राशिद रियाज (पाकिस्तान), पॉल रीफेल (ऑस्ट्रेलिया), लैंग्टन रूसेरे (जिम्बाब्वे), शाहिद सैकत (बांग्लादेश) , रॉड टकर (ऑस्ट्रेलिया), एलेक्स व्हार्फ (इंग्लैंड), जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज) और आसिफ याकूब (पाकिस्तान).
मैच रेफरी: डेविड बून (ऑस्ट्रेलिया), जेफ क्रो (न्यूजीलैंड), रंजन मदुगले (श्रीलंका), एंड्रयू पायक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे), रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज) और जवागल श्रीनाथ (भारत).
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: भारत नहीं रहा टेस्ट में नंबर वन, इस टीम ने ताज छीनकर दिया जोर का झटका
Advertisement