IPL 2024: आईपीएल में फैले फिक्सिंग के जाल को खुलने में लगे पांच साल, ब्रिटेन से हुई थी शुरुआत, लीग पर ऐसे लगा धब्‍बा

IPL 2024: आईपीएल में फैले फिक्सिंग के जाल को खुलने में लगे पांच साल, ब्रिटेन से हुई थी शुरुआत, लीग पर ऐसे लगा धब्‍बा
राजस्‍थान के तीन प्‍लेयर्स एस श्रीसंत, अजीत चंदेला और अंकित चव्‍हाण को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था

Story Highlights:

IPL Spot Fixing: साल 2013 में स्‍पॉट फिक्सिंग के मामले में तीन क्रिकेटर्स गिरफ्तार हुए थे

IPL Spot Fixing: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स पर लगा था फिक्सिंग का दाग

IPL Spot Fixing: साल 2013, वो साल, जो आईपीएल के लिए एक बुरा सपना लेकर आया. वो साल जो भारतीय क्रिकेट में भूचाल लेकर आया. वर्ल्‍ड क्रिकेट में आईपीएल की चर्चा होने लगी थी. जो लीग भारतीय क्रिकेट का गुरुर बन रहा था, उस पर धब्‍बा लग गया था. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स का नाम स्‍पॉट फिक्सिंग में सामने आया. राजस्‍थान के तीन प्‍लेयर्स एस श्रीसंत, अजीत चंदेला और अंकित चव्‍हाण को दिल्‍ली पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद लीग में फैले फिक्सिंग के जाल खुलने लगे. इन तीनों प्‍लेयर्स पर बैन लगाने के साथ ही चेन्‍नई और राजस्‍थान की टीम को दो सीजन के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया.

आईपीएल में भूचाल भले ही 2013 में आया, मगर इसके पांच साल पहले ही जाल खुलने की शुरुआत हो गई थी और उसी के आईपीएल में फैले फिक्सिंग के जाल के बारे में पता भी चला. आईपीएल 2009 यानी लीग का दूसरा ही सीजन भारत की बजाय साउथ अफ्रीका में खेला गया था. ये वही सीजन है, जिसमें फिक्सिंग को लेकर पहली बार बात उठी. साल 2010 में ब्रिटेन के एक मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन का दावा था कि आईपीएल में फिक्सिंग हुई है. सोशल मीडिया पर आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी भी लगातार लीग में भष्‍ट्राचार बढ़ने की बात कर  रहे थे. 

आईपीएल के दूसरे सीजन में फिक्सिंग का दावा

ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ का तो दावा था कि आईपीएल के दूसरे सीजन में फिक्सिंग हुई थी. उस वक्‍त ऐसी भी खबर आई थी कि आईसीसी लीग के दूसरे सीजन के किसी मैच में फिक्सिंग के मामले में 29 प्‍लेयर्स की लिस्‍ट पर नजर रखे हुए है. हालांकि आईसीसी ने इससे इंकार कर दिया था. 2010 में स्टिंग ऑपरेशन के बाद उठी फिक्सिंग की बात साल 2013 में सच साबित हो गई. 2013 में तीनों प्‍लेयर्स की गिरफ्तारी के बाद कई गुत्थी खुलने लगी. ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा था कि आखिरी दो मैचों के 35 हजार करोड़ रुपये का सट्टा लगने वाला था, मगर पुलिस कार्रवाई ने सट्टेबाजों की प्‍लानिंग पर पानी फेर दिया.

ये भी पढ़ें-

IPL Most Expensive Player 2024: आईपीएल के इस सीजन खेलने वाले 5 सबसे महंगे प्‍लेयर्स, लिस्‍ट में तीन ऑस्‍ट्रेलियाई तो एक भारतीय खिलाड़ी शामिल, यहां देखें नाम और कीमत

IPL 2024: 6 टीमों के 8 खिलाड़ियों पर उठापटक, कहीं खिलाड़ी चोटिल तो कहीं वर्कलोड की दिक्कत

IPL 2024: कोहली-गंभीर की लड़ाई, स्‍पॉट फिक्सिंग, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान से बदतमीजी, ये है आईपीएल इतिहास के 5 सबसे बड़े विवाद