टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में नया दौर शुरू होने जा रहा है. 6 जुलाई से टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा शुरू होने वाला है. इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस बार टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है लेकिन इंटरनेशनल मैचों में वह पहली बार टीम को लीड करेंगे. मैच के दौरान एक ओर जहां दुनिया भर के भारतीय फैंस टीम इंडिया के लिए जीत की दुआ कर रहे थे तो वहीं ध्रुव जुरेल साउथ अफ्रीका की जीत चाहते थे.
ADVERTISEMENT
ध्रुव जुरेल चाहते थे साउथ अफ्रीका की जीत
टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत 6 जुलाई से होने वाली है. इस दौरे पर ध्रुव जुरेल समेत कई नए नामों को मौका मिला है. अब सीरीज शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में ध्रुव जुरेल इस बात को स्वीकार करते नजर आ रहे हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अफ्रीकी टीम की जीत की दुआ मांग थे. अब बात दरअसल ऐसी है कि जब वह टीम इंडिया की जीत की दुआ मांग रहे थे तो मैच में साउथ अफ्रीका आगे चल रही थी. यही वजह है कि उन्होंने साउथ अफ्रीका की जीत की दुआ मांगनी शुरू कर दी. जिसके बाद उनके अनुसार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. उन्होंने कहा,
जब मैं बोल रहा था कि इंडिया जीत जाए तो साउथ अफ्रीका जीत रही थी. तो मैंने क्या किया कि साउथ अफ्रीका जीत जाए बोलने लगा. फिर उलटा हो गया. जब इंडिया जीत गई को मैं बच्चों की तरह जश्न मना रहा था.
बता दें कि इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड में शामिल यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे भी जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा हैं. मगर ये तीन खिलाड़ी पहले दो टी20 मैच नहीं खेलेंगे. दरअसल, बारबाडोस में आए तूफान के कारण भारतीय टीम की वापसी में देरी हुई. जिसकी वजह से ये तीनों खिलाड़ी पहले दो मैचों का हिस्सा नहीं हैं. उनके रिप्लेसमेंट के रूप में जितेश शर्मा और हर्षित राणा और साई सुदर्शन को चुना गया है.
ये भी पढ़ें-